BSE Sensex में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। Sensex 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मानक सूचकांक Nifty में लगातार 10वें दिन गिरावट रही और Nifty 36 अंक की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरे जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा बढ़त में रहे।
देखें सारे वीडियो – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video