मल्टीमीडिया

आज के टॉप स्टॉक्स पर एक नज़र

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 22, 2023 | 9:11 AM IST

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक में देखने को मिल सकता है एक्शन आइए डालें आज के Buzzing stocks पर एक नजर-

Tata Motors: Tata Motors (TML) 1 अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों (CV) की कीमतों में 5 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।

Tata Power: इसकी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी महाराष्ट्र के सोलापुर में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के लिए 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना स्थापित करेगी।

Sonata Softwar: कंपनी को क्लाइंट के लिए एंड-टू-एंड आईटी आधुनिकीकरण और परिवर्तन का प्रबंधन करने के लिए यूएस-आधारित उपभोक्ता खुदरा कंपनी से $160 मिलियन (लगभग 1,322.8 करोड़ रुपये) की परियोजना मिली।

Hindustan Zinc:: कंपनी इस साल चौथे लाभांश के रूप में अपने शेयरधारकों को संचयी रूप से 10,990 करोड़ रुपये (1.3 बिलियन डॉलर) का भुगतान करेगी। माइनर 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान करेगा, जो 2 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1,300 प्रतिशत है।

First Published : March 22, 2023 | 9:11 AM IST