मल्टीमीडिया

आज के टॉप स्टॉक्स पर एक नज़र

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 16, 2023 | 9:18 AM IST

ग्लोबल बाजारों में CREDIT SUISSE को लेकर माहौल सुधरा है। DOW FUTURES नीचे से करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि SGX NIFTY और एशियाई बाजारों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।

अमेरिकी MARKETS में भी कल आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छा सुधार दिखा था । DOW JONES में 280 अंकों की कमजोरी दिखी थी । डाओ जोन्स 281 अंक गिराकर बंद हुआ | S&P 500 में भी कल 0.70% गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक सिर्फ 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.91% पर पहुंची है।

First Published : March 16, 2023 | 9:17 AM IST