प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से दो दिन के मॉरीशस दौर पर हैं। पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र और 20 से ज्यादा सामुदायिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
भारत सरकार मॉरीशस में राष्ट्रीय अभिलेखागार और पुस्तकालय का निर्माण करा रही है। जनवरी 2022 में दोनों देशों ने मॉरीशस में 96 सामुदायिक विकास परियोजनाओं को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें से 51 परियोजनाओं का उद्घाटन पहले ही हो चुका है।
देखें बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video