Gold ETF in Feb 2025: ग्लोबल लेवल पर टैरिफ वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की निकल रही जबरदस्त मांग इसकी कीमतों को परवान चढ़ा रही है। इतना ही नहीं इन्वेस्टमेंट डिमांड के मोर्चे पर भी सोने को शानदार सपोर्ट मिल रहा है। इसकी बानगी यह है कि 21 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो 4.9 बिलियन डॉलर यानी 52.4 टन बढ़ा। नेट इनफ्लो के लिहाज से मार्च 2022 के शुरुआती हफ्ते के बाद गोल्ड ईटीएफ का यह सबसे शानदार प्रदर्शन है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा इनफ्लो नॉर्थ अमेरिका खासकर अमेरिका (+ 48.7 टन) में आया। इस दौरान नार्थ अमेरिका में 4.6 बिलियन डॉलर यानी 48.8 टन का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया। एशिया में निवेशकों ने नेट 0.7 बिलियन डॉलर (+7.2 टन) डाले। हालांकि यूरोप मे इस दौरान नेट इनफ्लो 0.4 बिलियन डॉलर (-3.9 टन) घटा।
अभी तक 3 हफ्ते के जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक गोल्ड ईटीएफ में इस महीने 21 फरवरी तक 8.9 बिलियन डॉलर यानी 72.9 टन का नेट इनफ्लो आया है। इस दौरान नॉर्थ अमेरिका और एशिया में क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (+54.3 टन) और 1.8 बिलियन डॉलर (+18.9 टन) का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया जबकि यूरोप में 0.2 बिलियन डॉलर यानी 1.3 टन का नेट आउटफ्लो देखा गया। पिछले महीने यानी जनवरी 2025 के दौरान हालांकि गोल्ड ईटीएफ को सबसे तगड़ा सपोर्ट यूरोप से मिला था। यूरोप में गोल्ड ईटीएफ में निवेश जनवरी में बढ़कर मार्च 2022 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यूरोप में 3.4 बिलियन डॉलर (+39 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया। ज्यादातर निवेश इंग्लैंड और जर्मनी में आया। बीते साल ज्यादातर महीने यूरोप में नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया था।
वहीं नार्थ अमेरिकी फंडों में लगातार दूसरे महीने जनवरी में आउटफ्लो देखा गया था। इस दौरान नार्थ अमेरिकी फंडों से निवेशकों ने नेट 499 मिलियन डॉलर (-5.9 टन) निकाले। जबकि एशियाई फंडों में निवेशकों ने जनवरी में नेट 57 मिलियन डॉलर (+0.3 टन) डाले।
सोने की कीमतों में तेजी और लगातार इनफ्लो के दम पर 21 फरवरी 2025 तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और टोटल होल्डिंग बढ़कर क्रमश: रिकॉर्ड 314.1 बिलियन डॉलर और 3,326.3 टन पर पहुंच गए। टोटल होल्डिंग भी अगस्त 2023 के बाद के सबसे उच्चतम स्तर पर है।
Regional breakdown (Week ending
Region
AUM (bn)
Fund Flows (US$mn)
Holdings (tonnes)
Demand (tonnes)
Demand (% of holdings)
North America
160.3
4,615.3
1,698.9
48.8
3.0%
Europe
125.0
-387.0
1,325.5
-3.9
-0.3%
Asia
22.5
676.1
235.5
7.2
3.1%
Other
6.3
25.4
66.4
0.3
0.5%
Total
314.1
4,929.9
3,326.3
52.4
1.6%
Global inflows / Positive Demand
5,676.2
58.8
1.8%
Global outflows / Negative Demand
-746.4
-6.4
-0.2%
Source: World Gold Council
दो महीने में 11 दफे गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड
ग्लोबल लेवल पर सोने की बेंचमार्क कीमतों में इस साल अब तक 11 फीसदी की तेजी आई है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड 24 फरवरी को 2,956.15 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी उसी दिन 2974 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया। सोने में तेजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साल अब तक गोल्ड ने 11 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है।
भारत में MCX पर बेंचमार्क कीमतें 19 फरवरी को 86,592 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।। IBJA के मुताबिक उसी दिन गोल्ड 24 कैरेट (999) स्पॉट मार्केट में 86,733 रुपये के अपने नए शिखर पर दर्ज किया गया।
तीन साल बाद 2024 में बढ़ा नेट इनफ्लो
तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड (gold) में 2024 के दौरान एक बार फिर इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली। 2020 के बाद पहली बार ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 2024 के दौरान इनफ्लो यानी निवेश में इजाफा दर्ज किया गया। 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 3.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। हालांकि टोटल होल्डिंग में इस दौरान कमी आई। टोटल होल्डिंग 2024 में 5 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया। बीते साल टोटल होल्डिंग 3,218.8 टन रहा जो 2023 के 3,225.6 टन के मुकाबले 6.8 टन कम है। दिसंबर 2024 के दौरान भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश 0.3 बिलियन डॉलर यानी 3.6 टन बढ़ा। हालांकि बीते साल नवंबर में लगातार छह महीने की तेजी के बाद गोल्ड ईटीएफ में 2.1 बिलियन डॉलर यानी 28.6 टन का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।
वर्ष
गोल्डईटीएफइनफ्लो/आउटफ्लो
2024
+3.4 बिलियन डॉलर (-6.8 टन)
2023
-14.7 बिलियन डॉलर (-244.2 टन)
2022
-2.9 बिलियन डॉलर (-109.5)
2021
-8.9 बिलियन डॉलर (-188.8 टन)
2020
+49.4 बिलियन डॉलर (+892.1 टन)
2019
+19.6 बिलियन डॉलर (+403.6 टन)
2018
+3.9 बिलियन डॉलर (+70.2 टन)
(Source: World Gold Council)
मई 2024 सेपहलेगोल्डईटीएफपड़ाथासुस्त
मई 2024 से पहले भी लगातार 12 महीने ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में आउटफ्लो देखने को मिला था। मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड अप्रैल 2024 तक लगातार नेगेटिव जोन में पड़ी हुई थी। 2020 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 49.4 बिलियन डॉलर (892.1 टन) बढ़ा था। हालांकि उसके बाद 2021 और 2022 में यह क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (188.8 टन) और 2.9 बिलियन डॉलर (109.5) टन घटा। कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ से कुल 14.7 बिलियन डॉलर (244.2 टन) की निकासी हुई।