facebookmetapixel
ICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयल

EPFO ने प्रोफाइल अपडेट करने की प्रोसेस को किया आसान, जानें कैसे करें बदलाव

EPFO का कहना है कि सदस्यों की सही जानकारी दर्ज होना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की ग़लत या फर्जी लेन-देन से बचा जा सके।

Last Updated- March 06, 2025 | 7:26 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

अगर आप EPFO के सदस्य हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। EPFO ने सदस्यों की प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। अब जिन सदस्यों का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) पहले से आधार से जुड़ा हुआ है, वे बिना किसी दस्तावेज़ को अपलोड किए खुद ही अपनी प्रोफाइल डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।

अब कौन-कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं?

नए नियमों के तहत EPFO सदस्य अपनी नाम, जन्मतिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्टेटस, जीवनसाथी का नाम, जॉइनिंग डेट और नौकरी छोड़ने की तारीख जैसी जरूरी जानकारियां आसानी से अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, जिन सदस्यों का UAN 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी हुआ था, उन्हें जानकारी अपडेट करने के लिए अभी भी नियोक्ता (Employer) की मंजूरी लेनी होगी।

EPFO ने क्यों किया यह बदलाव?

EPFO का कहना है कि सदस्यों की सही जानकारी दर्ज होना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की ग़लत या फर्जी लेन-देन से बचा जा सके। पहले प्रोफाइल सुधारने के लिए दस्तावेज़ अपलोड करने और नियोक्ता की मंजूरी लेने की जरूरत होती थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को तेज़ और आसान बना दिया गया है।

कैसे करें EPF प्रोफाइल अपडेट?

अगर आप अपनी EPF प्रोफाइल में बदलाव करना चाहते हैं, तो यह स्टेप्स फॉलो करें:

EPFO की वेबसाइट पर जाएं – EPF Unified Member Portal खोलें।
लॉग इन करें – अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं – टॉप मेन्यू में ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें।
बेसिक डिटेल्स अपडेट करें – ‘Modify Basic Details’ ऑप्शन चुनें और अपनी जानकारी अपडेट करें।
सही जानकारी भरकर सबमिट करें – आधार कार्ड में दी गई सही जानकारी डालें और रिक्वेस्ट सबमिट करें।
अपडेट स्टेटस चेक करें – आप अपने अनुरोध का स्टेटस ‘Track Request’ सेक्शन में देख सकते हैं।

अगर आपका UAN आधार से लिंक नहीं है तो क्या करें?

अगर आपका UAN अभी तक आधार से लिंक नहीं है, तो आप बिना नियोक्ता की मदद के भी इसे लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप:

EPFO e-KYC पोर्टल – EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर e-KYC Portal के जरिए आधार लिंक कर सकते हैं।
UMANG ऐप – मोबाइल ऐप UMANG में EPFO सेक्शन के तहत e-KYC सर्विस का उपयोग करके आधार लिंक कर सकते हैं।

First Published - March 6, 2025 | 7:20 PM IST

संबंधित पोस्ट