facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Blue Aadhaar Card Apply: इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए NRI बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, माता-पिता चेक करें लिस्ट

Blue Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के भारतीय और NRI बच्चों का आधार माता-पिता/अभिभावक की उपस्थिति और जरूरी दस्तावेजों के साथ बन सकता है।

Last Updated- August 18, 2025 | 2:03 PM IST
Representative Image

Blue Aadhaar Card Apply: अगर कोई भारतीय निवासी (Resident Indian) या एनआरआई (NRI) माता-पिता अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बनवाना चाहते हैं, तो उन्हें नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। वहां माता-पिता या कानूनी अभिभावक को बच्चे के साथ उपस्थित होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

भारतीय निवासी बच्चे के लिए प्रक्रिया (Resident Indian Child)

  • जरूरी जानकारी – नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना वैकल्पिक है)

  • माता-पिता/ अभिभावक का विवरण दर्ज होगा। उनमें से किसी एक को बच्चे की तरफ से सहमति देनी होगी और नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा।

  • बायोमेट्रिक जानकारी – केवल बच्चे का फोटो लिया जाएगा।

  • जरूरी दस्तावेज – 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे और साथ में नामांकन की रसीद (acknowledgement slip) मिलेगी।

  • शुल्क – नए नामांकन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: SBI Home Loan Hike: ₹50 लाख के होम लोन पर कितना बढ़ा EMI का बोझ, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

एनआरआई बच्चे के लिए प्रक्रिया (For NRI Child)

  • जरूरी जानकारी – नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और ईमेल आईडी (मोबाइल नंबर देना वैकल्पिक है)

  • माता-पिता/ अभिभावक का आधार नंबर दर्ज होगा और उन्हें सहमति देनी होगी।

  • बायोमेट्रिक जानकारी – केवल बच्चे का फोटो लिया जाएगा।

  • जरूरी दस्तावेज – बच्चे का भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य है।

  • एनआरआई के लिए 182 दिन भारत में रहने की शर्त लागू नहीं है।

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी दस्तावेज वापस मिल जाएंगे और नामांकन की रसीद दी जाएगी।

  • शुल्क – नए नामांकन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

UIDAI ने नामांकन और अपडेट के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की पूरी सूची जारी की है। ये दस्तावेज पहचान, पते, रिश्ते और जन्मतिथि को साबित करने के लिए दिए जा सकते हैं। यह नियम विदेशों में रहने वाले भारतीयों (OCI कार्डधारक), नेपाल और भूटान के नागरिकों और अन्य विदेशी नागरिकों पर भी लागू होता है, जो आधार के लिए नामांकन करवाना चाहते हैं।

First Published - August 18, 2025 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट