facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

Blue Aadhaar Card Apply: इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए NRI बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, माता-पिता चेक करें लिस्ट

Blue Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के भारतीय और NRI बच्चों का आधार माता-पिता/अभिभावक की उपस्थिति और जरूरी दस्तावेजों के साथ बन सकता है।

Last Updated- August 18, 2025 | 2:03 PM IST
Representative Image

Blue Aadhaar Card Apply: अगर कोई भारतीय निवासी (Resident Indian) या एनआरआई (NRI) माता-पिता अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बनवाना चाहते हैं, तो उन्हें नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। वहां माता-पिता या कानूनी अभिभावक को बच्चे के साथ उपस्थित होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

भारतीय निवासी बच्चे के लिए प्रक्रिया (Resident Indian Child)

  • जरूरी जानकारी – नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना वैकल्पिक है)

  • माता-पिता/ अभिभावक का विवरण दर्ज होगा। उनमें से किसी एक को बच्चे की तरफ से सहमति देनी होगी और नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा।

  • बायोमेट्रिक जानकारी – केवल बच्चे का फोटो लिया जाएगा।

  • जरूरी दस्तावेज – 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे और साथ में नामांकन की रसीद (acknowledgement slip) मिलेगी।

  • शुल्क – नए नामांकन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: SBI Home Loan Hike: ₹50 लाख के होम लोन पर कितना बढ़ा EMI का बोझ, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

एनआरआई बच्चे के लिए प्रक्रिया (For NRI Child)

  • जरूरी जानकारी – नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और ईमेल आईडी (मोबाइल नंबर देना वैकल्पिक है)

  • माता-पिता/ अभिभावक का आधार नंबर दर्ज होगा और उन्हें सहमति देनी होगी।

  • बायोमेट्रिक जानकारी – केवल बच्चे का फोटो लिया जाएगा।

  • जरूरी दस्तावेज – बच्चे का भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य है।

  • एनआरआई के लिए 182 दिन भारत में रहने की शर्त लागू नहीं है।

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी दस्तावेज वापस मिल जाएंगे और नामांकन की रसीद दी जाएगी।

  • शुल्क – नए नामांकन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

UIDAI ने नामांकन और अपडेट के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की पूरी सूची जारी की है। ये दस्तावेज पहचान, पते, रिश्ते और जन्मतिथि को साबित करने के लिए दिए जा सकते हैं। यह नियम विदेशों में रहने वाले भारतीयों (OCI कार्डधारक), नेपाल और भूटान के नागरिकों और अन्य विदेशी नागरिकों पर भी लागू होता है, जो आधार के लिए नामांकन करवाना चाहते हैं।

First Published - August 18, 2025 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट