Categories: बाजार

जोमैटो का मूल्यांकन दो दिन में 1 अरब डॉलर घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:57 PM IST

भारत की फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का शेयर मंगलवार को करीब 8 प्रतिशत गिरावट का शिकार हुआ। स्थानीय किराना डिलिवरी स्टार्टअप ब्लिंकइट खरीदने के कंपनी के सौदे को लेकर निवेशकों की आशंकाओं की वजह से इस शेयर में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हुई।
एंट ग्रुप समर्थित फूड डिलिवरी कंपनी ने शुक्रवार को  कहा कि वह 44.47 अरब रुपये में ब्लिंकइट को खरीदेगी, क्योंकि कंपनी प्रतिस्पर्धी क्विक डिलिवरी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है।
इस सौदे से पहले भी कंपनी ने अगस्त में सॉफ्टबैंक-समर्थित ब्लिंकइट में 9 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी करीब 5.18 अरब रुपये में खरीदी थी और अगले दो साल के दौरान भारतीय क्विक-कॉमर्स बाजार में 40 करोड़ डॉलर के निवेश का वादा किया था।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘हमें विश्वास है कि ब्लिंकइट को जोमैटो द्वारा निर्धारित 40 करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश की जरूरत होगी, क्योंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है।’
कंपनी का शेयर इस पेशकश की घोषणा के बाद से 14 प्रतिशत गिर गया और उसके बाजार पूंजीकरण में करीब 76.78 अरब रुपये की कमी आई। इसमें पिछले साल जुलाई में सूचीबद्धता के बाद से भी करीब 48 प्रतिशत की कमजोरी आई है।
क्विक-कॉमर्स सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इसमें प्रतिस्पर्धी कंपनियां स्विगी, रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित डंजो, टाटा समर्थित बिगबास्केट और जेप्टो बड़ा निवेश कर रही हैं।
शोध फर्म रेडसियर के अनुसार, यह उद्योग पिछले साल 30 करोड़ डॉलर का था और वर्ष 2025 तक इसके 10-15 गुना बढ़कर करीब 5 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की संभावना है।

First Published : June 29, 2022 | 1:07 AM IST