facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Zomato, Mazagon Dock समेत इन 5 स्टॉक्स में 24% तक मिल सकता है रिटर्न, चेक करें टेक्निकल चार्ट

Nifty 500 इंडेक्स बुधवार को 0.7 फीसदी चढ़कर 20,798 के स्तर पर पहुंचा और पिछले तीन सत्रों में कुल 3.1 फीसदी की तेजी दिखा चुका है।

Last Updated- March 19, 2025 | 7:31 PM IST
Nifty is likely to remain strong

शेयर बाजार में तेजी का दौर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। खासतौर पर Nifty 500 इंडेक्स के हर 50 में से 1 स्टॉक ने 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। इनमें से Tanla Platforms, GR Infraprojects और Mahindra Lifespace Developers के शेयर 12 फीसदी से भी ज्यादा उछले। वहीं, 10 और शेयरों में 5 से 8 फीसदी तक की बढ़त दर्ज हुई।

Nifty 500 इंडेक्स बुधवार को 0.7 फीसदी चढ़कर 20,798 के स्तर पर पहुंचा और पिछले तीन सत्रों में कुल 3.1 फीसदी की तेजी दिखा चुका है। दूसरी ओर, Nifty 50 इंडेक्स में आज 0.3 फीसदी की बढ़त रही, जो पिछले तीन दिनों में 2.2 फीसदी ऊपर गया है।

आइए जानते हैं आज के 5 सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शेयरों पर क्या है ट्रेडिंग रणनीति:

1. BSE

मौजूदा कीमत: ₹4,349
अपसाइड की संभावना: 16.6%
सपोर्ट लेवल: ₹4,170 और ₹4,035
रेजिस्टेंस लेवल: ₹4,380, ₹4,565, ₹4,725

BSE के शेयरों में आज लगभग 5 फीसदी की तेजी रही। पिछले तीन दिनों में यह करीब 11 फीसदी चढ़ चुका है। टेक्निकल चार्ट्स बताते हैं कि शेयर 200-DMA (₹4,035) के ऊपर टिक गया है और इसके मोमेंटम संकेतक भी पॉजिटिव हैं। ऊपर की तरफ शेयर ₹4,725 तक जा सकता है, जिसके बाद ₹5,070 के स्तर तक उछाल संभव है। CLICK HERE FOR THE CHART

2. Zomato

मौजूदा कीमत: ₹225.50
अपसाइड की संभावना: 10%
सपोर्ट लेवल: ₹218 और ₹208
रेजिस्टेंस लेवल: ₹230.75, ₹237, ₹240

Zomato के शेयर आज लगभग 4 फीसदी चढ़े और पिछले तीन सत्रों में 12 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। शेयर अपने 20-DMA (₹220.70) और 50-DMA (₹224.90) के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ₹230.75 का स्तर पार करने पर ₹248 तक तेजी देखी जा सकती है। ₹218 के नीचे फिसलने पर ₹208 तक गिरावट संभव है। CLICK HERE FOR THE CHART

3. Mazagon Dock Shipbuilders

मौजूदा कीमत: ₹2,467
अपसाइड की संभावना: 15.5%
सपोर्ट लेवल: ₹2,375
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,530, ₹2,675

Mazagon Dock के शेयरों ने आज नया ब्रेकआउट दिया है। यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ₹2,530 और ₹2,675 के रेजिस्टेंस को पार करने पर शेयर ₹2,850 के रिकॉर्ड हाई तक जा सकता है। नीचे की तरफ ₹2,375 का सपोर्ट मजबूत है। CLICK HERE FOR THE CHART

4. Tanla Platforms

मौजूदा कीमत: ₹515
अपसाइड की संभावना: 23.7%
सपोर्ट लेवल: ₹493 और ₹463
रेजिस्टेंस लेवल: ₹531, ₹585

Tanla Platforms के शेयरों में आज 16 फीसदी की जबरदस्त तेजी रही। यह अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज और ट्रेंड लाइन के ऊपर निकल गया है। ₹493 के ऊपर क्लोजिंग से ब्रेकआउट कन्फर्म हो गया है। ऊपर की तरफ शेयर ₹637 तक जा सकता है, जबकि ₹531 और ₹585 पर कुछ रुकावट मिल सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

5. GR Infraprojects

मौजूदा कीमत: ₹1,068
अपसाइड की संभावना: 18.9%
सपोर्ट लेवल: ₹985
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,070, ₹1,110, ₹1,160

GR Infraprojects के शेयरों में आज 14 फीसदी की बड़ी तेजी दर्ज की गई। यह पहली बार अपने 20-DMA (₹985) के ऊपर बंद हुआ है। ₹1,070 और ₹1,110 के ऊपर निकलने पर ₹1,270 तक तेजी की उम्मीद है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - March 19, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट