facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Tata tech IPO: टाटा टेक के IPO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक 69 गुना से ज्यादा हुआ बुक

कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा।

Last Updated- November 24, 2023 | 5:02 PM IST
Corona Remedies IPO listing

Tata tech IPO Status: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech IPO) के आईपीओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कंपनी का आईपीओ धूम मचा रहा है और शेयरहोल्डर्स दबा कर टाटा ग्रुप की इसी कंपनी पर दांव लगा रहे हैं।

इस साल के मोस्ट वेटिड आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इश्यू 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था। खुलने के साथ इस इश्यू को निवेशकों से शानदार रेस्पांस मिला और पहले ही दिन यह 6.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 3042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बोली के पहले दिन टाटा टेक के आईपीओ को 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली।

दूसरे दिन भी कंपनी के आईपीओ को शानदार रेस्पांस

दूसरे दिन भी कंपनी के आईपीओ को शानदार रेस्पांस मिला और यह गुरुवार को 14.85 गुना सब्सक्राइब किया गया। दूसरे दिन इश्यू को कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां मिली।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के बीच अपने इश्यू पर सबसे ज्यादा बोलियां मिलने का रिकॉर्ड बनाया है। जारी होने के पहले दिन से दूसरे दिन तक 50.6 लाख बोलियों के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने Zomato, रिलायंस पावर, नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स) और अन्य जैसी प्रमुख निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 16:30 बजे 69.37 गुना सब्सक्राइब हुआ

टाटा टेक के आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को अभी तक 16.42 गुना, एनआईआई हिस्से को 62.10 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) हिस्से को 203.41 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। कुल मिलाकर कंपनी का आईपीओ अभी तक 69.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

वहीं, कंपनी के कर्मचारी हिस्से को 3.67 गुना सब्सक्राइब किया गया है और शेयरहोल्डर के लिए रिजर्व हिस्से को 29.12 गुना बुक किया गया है।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को 4,50,29,207 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 3,12,42,34,050 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश

इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

24 नवंबर को बंद होगा आईपीओ

कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।

दो दशक बाद टाटा की किसी कंपनी का पहला IPO

करीब दो दशक में पहली बार टाटा समूह (Tata Group) की कोई कंपनी आईपीओ ला रही है। अंतिम बार 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था।

First Published - November 24, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट