Categories: बाजार

टाटा पावर के शेयर में उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:21 AM IST

सोमवार को टाटा पावर का शेयर 8.3 प्रतिशत चढ़ गया। इसके साथ ही एक महीने में यह शेयर 46 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। इससे पहले इस शेयर में रिलायंस इंडस्ट्रीज  द्वारा स्टर्लिंग ऐंड विल्सन अधिग्रहण की वजह से आई थी। एडलवाइस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘एक अन्य सकारात्मक घटनाक्रम में, वित्त वर्ष 2023ई के पीई के 20-25 गुना पर स्टर्लिंग ऐंड विल्सन में आरआईएल द्वारा 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद टाटा पावर सोलरर के मजबूत व्यावसायिक परिदृश्य को दर्शाती है।’ बाजार पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस शेयर में एमएससीआई में शामिल होने की संभावना की वजह से भी तेजी आई है। विश्लेषकों के अनुसार, टाटा पावर के एमएससीआई में शामिल होने की संभावना से पिछले एक महीने के दौरान उसके शेयर भाव में अच्छी तेजी दर्ज की गई है।    

First Published : October 11, 2021 | 11:32 PM IST