टाटा समूह की ऊर्जा कंपनी टाटा पावर का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर 296.50 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया, लेकिन कारोबारी परिदृश्य मेंं सुधार की पृष्ठभूमि में भारी वॉल्यूम के साथ अंत में 5.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि बाजार में कमजोरी थी। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.94 फीसदी टूटकर 59,610.41 पर बंद हुआ। खबर है कि कंपनी अपने अक्षय ऊर्जा कारोबार में इक्विटी निवेश चाह रही है।
मंगलवार को यह शेयर अपने पिछले उच्चस्तर 269.70 रुपये के पार निकल गया था, जो 19 अक्टूबर, 2021 को देखने को मिला था। इस शेयर में संयुक्त ट्रेडिंग वॉल्यूम 4 गुना रहा और एनएसई व बीएसई पर 24.57 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके साथ ही टाटा समूह की इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी ने पिछले चार दिन में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
टाटा पावर का मुख्य जोर अक्षय ऊर्जा, पारेषण और वितरण के अलावा सोलर रूफटॉप, सोलर पंप, माइक्रोग्रिड्स, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, एनर्जी सर्विसेज, होम ऑटोमेशन, फ्लोटिंग सोलर आदि उपभोक्ता केंद्रित कारोबार पर है। देश मेंं ज्यादातर अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में वह अग्रणी कंपनी है। कंपनी रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन, सोलर वॉटर पंप में अग्रणी है और भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन में वर्चस्व वाली स्थिति में है।