facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

348% रिटर्न दे चुकी TATA company जल्द करेगी डिविडेंड का ऐलान! इस दिन होगी बोर्ड मीटिंग

नेल्को का बड़ा ऐलान: 24 अप्रैल को आएंगे नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसला

Last Updated- April 16, 2025 | 3:07 PM IST
Tata

टाटा ग्रुप की सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी नेल्को लिमिटेड ने बताया है कि उसकी अगली बोर्ड मीटिंग 24 अप्रैल 2025 को होने जा रही है। इस दिन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तिमाही और सालाना नतीजों को मंजूरी देंगे। कंपनी ने ये जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।

नेल्को ने बताया कि इस दिन बोर्ड यह देखेगा कि कंपनी ने तिमाही और पूरे साल में कितना कमाया और कितना खर्च किया। कंपनी के अकेले कामकाज (स्टैंडअलोन) और पूरे ग्रुप के कामकाज (कंसॉलिडेटेड) का हिसाब पेश किया जाएगा। ये नतीजे 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए होंगे।

डिविडेंड देने पर भी होगी बात

नेल्को ने यह भी कहा है कि बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। अगर बोर्ड को लगेगा कि कंपनी की हालत ठीक है, तो वह शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है। पिछले कुछ सालों में नेल्को ने हर साल डिविडेंड दिया है। साल 2024 में ₹2.20 प्रति शेयर, 2023 में ₹2, 2022 में ₹1.80 और 2021 में ₹1.20 का डिविडेंड दिया गया था। यानी कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

क्या हाल है नेल्को के शेयर का?

बुधवार को दोपहर 02:08 बजे नेल्को का शेयर ₹907.65 पर था जो 0.65% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। पिछले एक महीने में इसके शेयर 17% तक टूट चुके हैं। तीन महीने में 21% और छह महीने में 9% की गिरावट आई है। हालांकि, अगर किसी ने लंबे समय तक निवेश किया हो, तो उसे अच्छा मुनाफा मिला है। एक साल में नेल्को के शेयर ने 20% का रिटर्न दिया है। दो साल में 70%, तीन साल में 23% और पांच साल में 348% का जबरदस्त रिटर्न मिला है।

First Published - April 16, 2025 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट