Categories: बाजार

निफ्टी में 4500 पर तगड़ा रेसिस्टेंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:46 PM IST

पिछले पांच सत्रों की गिरावट को झाड़ते हुए बुधवार को शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। बाजार मजबूती के साथ खुला और सारा दिन ही अपनी तेजी बरकरार रखने में कामयाब रहा।


दोपहर बाद कुछ खरीदारी बढ़ी जिससे शाम को सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर और निफ्टी 48 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी अगस्त वायदा ज्यादातर समय 4360-4400 के सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और वॉल्यूम काफी कम था जो साफ संकेत है कि वायदा कारोबारी कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं।

हालांकि आखिरी के घंटे में वॉल्यूम में सुधार दिखा और निफ्टी में इस महीने और आगे के महीनों के कॉन्ट्रैक्ट में लांग पोजीशन देखी गईं। अगस्त वायदा 4442 पर बंद हुआ जबकि सितंबर 4440 पर बंद हुआ। दोनों ही 52 अंक तेज थे। अगस्त के ओपन इंटरेस्ट में 27 लाख शेयर जुड़े जबकि सितंबर में 10.3 लाख शेयर जुड़े।

पिछले पांच दिनों में लांग पोजीशन खत्म किये जाने को देखते हुए यह अच्छा संकेत रहा। हालांकि बाजार में ऊपर में सीमित तेजी दिख रही है और निफ्टी को 4500 के स्तर पर तगडा रेसिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी में 4300 पर तगड़ा सपोर्ट है और 4300 पर पुट कॉल रेशियो भी 2.16 पर है।

पुट के बिकवालों ने भी 4300 पर अपनी शार्ट पोजीशन निपटा ली हैं। स्टॉक वायदा में टेलिकॉम और मेटल शेयरों में लांग पोजीशन बनी हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन में 4 फीसदी की तेजी रही जबकि सितंबर में 22.7 लाख शेयरों का रोलओवर रहा। भारती 2.6 फीसदी चढ़ा और सितंबर में 531,250 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा। वित्त मंत्री द्वारा 22,000 करोड़ की कैश सब्सिडी के ऐलान के बाद फर्टिलाइजर शेयरों में फिर तेजी दिखी। चंबल फर्टिलाइजर में 18.2 लाख शेयरों की लांग पोजीशन बनने के बाद यह 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

First Published : August 20, 2008 | 10:14 PM IST