बाजार

Stock Market Today Live: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

Published by
भाषा
Last Updated- March 08, 2023 | 11:30 AM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 315.30 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 59,909.16 अंक पर आ गया। दूसरी ओर व्यापक NSE निफ्टी 88.95 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 17,622.50 अंक पर पहुंच गया। होली के कारण मंगलवार को शेयर, जिंस और मुद्रा बाजार बंद थे।

सेंसेक्स में, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी सहित आठ शेयर बढ़त में थे। दूसरी ओर बाकी शेयरों में गिरावट रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : March 8, 2023 | 11:30 AM IST