बाजार

Stock Market: गिरावट की लहर, स्मॉलकैप के मोती

मार्च 2024 में प्रमुख स्मॉल कैप सूचकांकों में करीब 4.5% की गिरावट के बीच MF ने स्वास्थ्य सेवा, बैकिंग और वित्त सेवा जैसे क्षेत्रों में स्मॉलकैप शेयरों की खरीदारी की।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- April 14, 2024 | 10:13 PM IST

मार्च 2024 में प्रमुख स्मॉल कैप सूचकांकों में करीब 4.5 फीसदी की गिरावट के बीच म्युचुअल फंडों ने स्वास्थ्य सेवा, बैकिंग और वित्त सेवा जैसे क्षेत्रों में स्मॉलकैप शेयरों की खरीदारी की।

नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अध्ययन के मुताबिक एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एनएलसी इंडिया और आवास फाइनैंसर्स 10 हजार करोड़ रुपये से 40 हजार करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण श्रेणी में सर्वाधिक खरीदे जाने वाले शेयरों की सूची में शीर्ष पर रहे। मार्च महीने में एस्टर और आवास में क्रमशः 13 फीसदी और 10 फीसदी की गिरावट आई जबकि एनएलसी इंडिया ने 2.5 फीसदी बढ़त दर्ज की। म्युचुअल फंडों ने इन तीन शेयरों में करीब 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया।

स्मॉलकैप फंडों के खुलासे दर्शाते हैं कि गिरावट के बाद कुछ योजनाओं ने अपने पास मौजूद नकदी से शेयरों की खरीदारी की। अतिरिक्त जानकारी देने वाली 13 योजनाओं के लिए नकदी स्तर मार्च के अंत में 5.5 फीसदी था जबकि फरवरी में यह 5.9 फीसदी था। उन्होंने कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की। सर्वाधिक बिक्री वाले स्मॉलकैप शेयरों की सूची में हिंदुस्तान कॉपर, बाटा इंडिया और यूपीएल (पूर्व में यूनाइटेड फॉस्फोरस) शीर्ष रहे। हिंदुस्तान कॉपर, बाटा इंडिया और यूपीएल में करीब 1 हजार करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली हुई।

रिपोर्ट के अनुसार 10 हजार करोड़ रुपये के नीचे के बाजार मूल्यांकन खंड में कर्णाटका बैंक, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और वॉकहार्ट शीर्ष पर रहे। कुल मिलाकर लिवाली के मोर्चे पर आईटीसी सबसे आगे रही और म्युचुअल फंडों ने उसमें 7,670 करोड़ रुपये का निवेश किया। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।

म्युचुअल फंडों ने इन दोनों शेयरों में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। सर्वाधिक बिक्री वाले शेयरों की सूची में बजाज फाइनैंस, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

First Published : April 14, 2024 | 10:12 PM IST