निफ्टी को 4650 से ऊपर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा और मंगलवार को बैंकों और रियलिटी के शेयरों में चली मुनाफावसूली और पावर, स्टील और आईटी के शेयरों में ताजा शार्ट पोजीशन बनने से यह 4600 के स्तर से नीचे गिरकर 4552 अंकों पर बंद हुआ।
लिहाजा निफ्टी अब वापस 4500-4550 के ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस जोन में पहुंच चुका है, निफ्टी को 20 दिनों के मूविंग ऐवरेज पर यानी 4335 के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। ऑप्शन कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी 4500 से नीचे कारोबार करेगा क्योंकि 4500 के स्तर पर पुट ऑप्शन का ओपन इंटरेस्ट 6 फीसदी गिरा है जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 55.6 लाख शेयरों का रहा है।
4500 के कॉल ऑप्शंस में खरीदारों की मुनाफावसूली भी देखी गई है। निफ्टी का 4600 से ऊपर कारोबार करना निकट भविष्य में मुश्किल लग रहा है क्योंकि कॉल के खरीदार 4600 और 4700 के भाव पर मुनाफावसूली कर रहे हैं जबकि कुछ इन स्तरों पर शार्ट पोजीशन ले रहे हैं।
निफ्टी अगस्त वायदा का प्रीमियम भी 13.20 से घटकर 7.75 अंकों पर आ गया है जिससे साफ है कि शार्ट पोजीशन बन रही हैं। निफ्टी अगस्त वायदा में ओपन इंटरेस्ट इंट्राडे में 29.2 लाख शेयरों से बढ़ा है और कारोबार के अंत में यह 4.3 लाख शेयरों से घटा है। यह शार्ट पोजीशन बनने और लांग पोजीशन में मुनाफावसूली का संकेत है।
निफ्टी पीसीआर ओपन इंटरेस्ट 1.36 से घटकर 1.27 पर आ गया है जबकि कॉल का ओपन इंटरेस्ट 27.5 लाख शेयरों से बढ़ा है और पुट का ओपन इंटरेस्ट 13.6 लाख शेयरों से बढ़ा है। 4600,4700 और 4800 के कॉल में ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है और 4100,4300 और 4500 के पुट में ओपन इंटरेस्ट गिरा है जिसका असर रेशियो पर है। इस अनुपात में गिरावट से साफ है कि मंदड़िए नई शार्ट पोजीशन ले रहे हैं और तेजड़िए ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली कर रहे हैं।