facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

कमजोर बाजार में उछला ये लिकर स्टॉक, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, हर शेयर पर ₹400 हो सकता है फायदा

एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी रेडिको खेतान के शेयर पर शेयरखान ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2996 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

Last Updated- January 03, 2025 | 12:16 PM IST
Liquor Stock Allied Blenders and Distillers Share

Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (3 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) 600 से ज्यादा अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, इससे एक दिन पहले बाजार जोरदार तेजी लेकर बंद हुए थे। निवेशकों की नजर सोमवार (7 जनवरी) से शुरू हो रहे कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी हुई है। इसकी वजह से निवेशक संभल कर कारोबार करना चाह रहे हैं।

शेयर बाजार में अस्थिर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। इनकम में मजबूत वृद्धि और कर्ज में कमी की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान मिराए एसेट (Sharekhan Mirae Asset) ने मैजिक मूमेंट वोदका बनाने वाली लिकर कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंज्यूमर्स के लिए ब्रांड अपील को प्रीमियम करने पर फोकस से रेडिको खेतान की पॉपुलर टू प्रेस्टीज एंड अबव केटेगरी में बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 15% तक बढ़ सकती है।

Radico Khaitan: टारगेट प्राइस 2996| रेटिंग: BUY| अपसाइड रिटर्न 16%|

एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी रेडिको खेतान के शेयर पर शेयरखान ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2996 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10% चढ़ चुका है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर ने 51.60% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में इस अवधि के दौरान 0.83% की गिरावट आई है।

रेडिको खेतान का शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को 2603 रुपये प्रति शेयर के करीब ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 2,637 रुपये और लो 1,428 रुपये है जबकि मार्केट कैप 34,826.29 करोड़ रुपये है।

Radico Khaitan पर ब्रोकरेज की क्या है कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि कंपनी अपने ब्रांड के प्रेमियमाइजेशन (Premiumisation) पर फोकस कर रही है। इससे रेडिको खेतान की पॉपुलर टू प्रेस्टीज एंड अबव केटेगरी (P&A) की बिक्री फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 15% तक बढ़ सकती है। वहीं, रेगुलर केटेगरी में इस अवधि के दौरान बिक्री 5 से 6 प्रतिशत के आस-पास रह सकती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, प्रेमियमाइजेशन और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से कंपनी को अगले दो-तीन साल में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिंग में सालाना 12 से 15% की वृद्धि हो सकती है।

शेयरखान ने कहा कि इन रणनीतियों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि रेडिको खेतान का रेवेन्यू और प्रॉफिट FY2024-27 के दौरान क्रमश: 18% और 39% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ सकता है। हम 2996 रुपये के नए प्राइस टारगेट के साथ रेडिको खेतान (RKL) पर खरीदारी को फिर से दोहराते हैं।

Radico khaitan ltd share price history

रेडिको खेतान के शेयर ने कलेण्डर वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और निवेशकों को 57.68% का शानदार रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 11.17% चढ़ा है। रेडिको खेतान का शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 2% से ज्यादा चढ़ गया। शेयर का 52 वीक हाई 2,637 रुपये और लो 1,428 रुपये है जबकि मार्केट कैप 34,826.29 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 3, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट