शेयर बाजार

गिरावट में भी Tata Group के स्टॉक ने बनाया नया हाई, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह; सालभर में मिला 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

इंडियन होटल्स के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। बीते एक साल में यह शेयर करीब 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- November 21, 2024 | 5:47 PM IST

Tata Group Stock: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार (21 नवंबर) को टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels) में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंडियन होटल्स करीब 4.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि, करोबारी सेशन के दौरान स्टॉक ने 5.6 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। इंडियन होटल्स के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। बीते एक साल में यह शेयर करीब 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Sharekhan ने IHCL पर दिया ₹910 का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने इंडियन होटल्स (IHCL) पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 910 रुपये रखा है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 4.44 फीसदी की तेजी के साथ 786 पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन होटल्स (IHCL) ने अपने ‘Accelerate 2030’ स्ट्रैटेजी का खुलासा किया है, जिसमें 2030 तक अपने रेवेन्यू को दोगुना करने और रिटर्न प्रोफाइल में सुधार करने की योजना है।

ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी का लक्ष्य 2030 तक कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू को 15,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। Like-for-like (LFL) RevPar में 8% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) की उम्मीद है। मैनेजमेंट को इनकम 15% CAGR पर बढ़ने का अनुमान है, जबकि रिइमैजिन्ड बिजनेस का योगदान अगले 5 वर्षों में 30 फीसदी CAGR से बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच सकता है।

बेहतर मिक्स, ऑपरेटिंग लिवरेज और एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ EBIDTA मार्जिन में लगातार सुधार पर फोकस रहेगा। कंपनी की RoCE 2030 तक फिलहाल 15% से बढ़कर 20% होने की संभावना है। स्टॉक पर 910 रुपये के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ BUY की सिफारिश की गई है। स्टॉक FY25E/26E/27E के EV/EBIDTA आधार पर

Motilal Oswal ने880 के टारगेट पर दी BUY रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 880 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि  Indian Hotels की भारतीय हॉ​​स्पिटेलिटी सेक्टर में एक मजबूत ग्रोथ स्टोरी सामने आई है। FY17 से FY24 के बीच ट्रांसफॉर्मेटिव ट्रैवल, फाइनें​शियल टर्नअराउंड और लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्ट्रैटजी ने इंडियन होटल्स को इंडस्ट्री में अग्रणी बना दिया है।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का लक्ष्य साउथ ए​शिया का सबसे वैल्युएबल, जिम्मेदार और प्रॉफिटेबल हॉ​स्पि​टलिटी ब्रांड बनना है। कंपनी 700 होटलों के पोर्टफोलियो (पाइपलाइन सहित) तक विस्तार करने, कंसॉलिटेडेड रेवेन्यू को 15,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है। साथ ही जिंजर, Qmin और TajSATS जैसे रिइमैजिन्ड बिजनेस से 25 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने का प्लान है।

ब्रोकरेज ने FY27 के लिए EBITDA अनुमानों को 8% बढ़ाया गया है, जो करीब 7% (YoY) की अच्छी ARR ग्रोथ, मजबूत होटल पाइपलाइन और F&B रेवेन्यू ग्रो​थ को दर्शाता है। स्टॉक पर 880 रुपये के टारगेट प्राइस (FY27E SoTP आधारित) के साथ खरीदारी की सिफारिश है।

Indian Hotels: 1 साल में 85% उछला

टाटा ग्रुप का यह शेयर लंबी अव​धि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते एक साल में निवेशकों को इंडियन होटल्स में 85 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। 2024 में अबतक शेयर 80 फीसदी उछला है। बीते 6 महीने स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी और 3 महीने में 25 फीसदी रहा है। बीते 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक ने करीब 6 फीसदी की अच्छी तेजी दिखाई है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 795.70 और लो 413.50 है। कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published : November 21, 2024 | 5:47 PM IST