facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

₹200 से सस्ते Power Stock पर ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, कहा- दिखा सकता है 28% अपसाइड

Power Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी पर तगड़ा फोकस है। इसके चलते बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है और स्टॉक आगे अच्छी तेजी दिखा सकता है।

Last Updated- July 25, 2025 | 3:16 PM IST
power stock to Buy
Representational Image

Power Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छे आउटलुक के दम पर चु​निंदा स्टॉक्स पोर्टफोलियो के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने मजबूत फंडामेंटल आउटलुक को देखते हुए पावर स्टॉक CESC पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी पर तगड़ा फोकस है। इसके चलते बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है और स्टॉक आगे अच्छी तेजी दिखा सकता है। फिलहाल यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

CESC: ₹225 टच करेगा भाव

एमके ग्लोबल ने CESC पर BUY रे​​टिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर है। गुरुवार को शेयर 175 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 28 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है।

शुक्रवार (25 जुलाई 2025) के कारोबार में शेयर करीब आधा फीसदी लुढ़क गया। BSE पर CESC का 52 हफ्ते का हाई 213 और लो 119 रुपये है। शेयर फिलहाल अपने हाई से करीब 18 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 23,105 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इस Power Stock की परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में यह 12 फीसदी और 6 महीने में 25 फीसदी उछल चुका है। वहीं, लॉन्ग टर्म में स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। 2 साल में यह शेयर 130 फीसदी और 5 साल में 200 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है।

Also Read | दक्षिण भारत में पकड़ मजबूत कर रहा ये Cement Stock, दो ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, टारगेट ₹2,260 तक तय

CESC: क्या है ब्रोकरेज की राय

एमके ग्लोबल का कहना है कि CESC का रिन्यूएबल एनर्जी पर तगड़ा फोकस है। कंपनी क्षमता बढ़ाने की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। FY25-29 के दौरान करीब 25 फीसदी क्षमता CAGR रह सकती है। इसके अलावा कंपनी पावर ऑफटेक एग्रीमेंट्स के जरिए टॉपलाइन को मजबूत बनाए रखेगी। FY25-28 के दौरान रेवेन्यू करीब 9 फीसदी सीएजीआर रह सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि लाभदायक डि​स्ट्रिब्यूशन सुविधाओं पर एक कंस्ट्र​क्टिव फोकस, टैरिफ में बढ़ोतरी और नियामक स्थगन बेनेफिट से कैशफ्लो को बढ़ावा देने के साथ मिलकर रिटर्न प्रोफाइल में सुधार लाएग। कंसॉलिडेशन बेसिस पर FY25-28E के दौरान 40 बीपीएस तक PAT मार्जिन के साथ 11% PAT CAGR की उम्मीद है। रिटर्न आउटलुक की बात करें तो कंसॉलिडेटेड आधार पर FY28E तक ROE/ROIC में 170/280 बीपीएस का विस्तार होने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 25, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट