facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

दिग्गज Realty Stock पार करेगा ₹2000 का लेवल, Motilal Oswal समेत 3 ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो, 60% तक मिल सकता है रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल समेत 3 ब्रोकरेज कंपनियों ने रियल्टी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) को लॉन्ग टर्म के इरादे से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 12, 2025 | 5:25 PM IST
Realty Stock Signature Global India

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में माहौल अस्थिर बना हुआ है और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार (12फरवरी) को लगातार 6ठे ट्रेडिंग सेशन में फिसल गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

बाजार में कमजोर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल समेत 3 ब्रोकरेज कंपनियों ने रियल्टी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) को लॉन्ग टर्म के इरादे से खरीदने की सलाह दी है।

Signature Global: मैक्सिमम टारगेट प्राइस 2058| रेटिंग BUY| अपसाइड 63%

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल पर BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 2058 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 63% तक का अपसाइड दिखा सकता है। सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर बुधवार को 2.97% गिरकर 1251 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि डेवलपर ने FY21 से FY24 तक 63% बिक्री बुकिंग सीएजीआर हासिल की है। यह बुकिंग मुख्य रूप से किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं के जरिए हासिल की गई है।

इसी तरह, मोतीलाल ओसवाल ने भी सिग्नेचर ग्लोबल पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹2,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह मौजूदा भाव से भविष्य में 59% का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी अनुमान जताया है कि कंपनी का शेयर प्राइस 1645 रुपये तक जा सकता है। यह स्टॉक के मौजूदा भाव 31% अधिक है। सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर बुधवार को 2.97% गिरकर 1251 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

कैसे रहे सिग्नेचर ग्लोबल के Q3 नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में सिग्नेचर ग्लोबल का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर कई गुना बढ़कर 830 करोड़ रुपये हो गया। यह Q3FY24 में 280 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही में एनसीआर स्थित डेवलपर का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 28.99 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले की तीसरी तिमाही में यह सिर्फ 2 करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी की प्री-सेल्स बढ़कर 2,770 करोड़ रुपये हो गई, जो सालाना आधार पर 120 प्रतिशत अधिक है। Q3FY25 में कंपनी का संग्रह बढ़कर 1,080 करोड़ रुपये हो गया।

सिग्नेचर ग्लोबल शेयर हिस्ट्री

सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर बुधवार (12 फरवरी) को 2.40% गिरकर 1258.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर 13.37 गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,645 रुपये और 52 वीक लो 1,038 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 17,681 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 12, 2025 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट