facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Five-Star Business Finance के शेयरों में उछाल! इस ऐलान के बाद आज लगभग 3% तक चढ़ा कंपनी का शेयर

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस की शेयर कीमत इस साल अब तक लगभग 13 प्रतिशत कम हुई है। इस NBFC स्टॉक का 52-सप्ताह का दायरा NSE पर 943.75 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर रहा है।

Last Updated- March 18, 2025 | 7:14 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

Five-Star Business Finance share price: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर मंगलवार, 18 मार्च 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इंट्राडे सौदों के दौरान 2.83 प्रतिशत बढ़कर 686 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर की कीमत में यह उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार, 17 मार्च 2025 को हुई अपनी बैठक में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करने की बात कही और इसे मंजूरी दी। यह निजी प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किश्तों और/या सीरीज में समय-समय पर कुल 4,000 करोड़ रुपये तक होंगे।

1984 में स्थापित फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस एक NBFC-ND-SI है जो सूक्ष्म-उद्यमियों और लोगों को सुरक्षित बिजनेस लोन मुहैया कराती है। कंपनी मुख्य रूप से बिजनेस, घर बनाने और अन्य जरूरतों के लिए लोन देती है और दक्षिण भारत में कंपनी की मजबूत स्थिति है। 18 मार्च 2025 तक फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण NSE पर 20,150.80 करोड़ रुपये है। यह NBFC NSE पर निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा है।

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 2 प्रतिशत, पिछले छह महीनों में 11 प्रतिशत गिरे हैं, जबकि पिछले एक साल के दौरान इनमें लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस की शेयर कीमत इस साल अब तक लगभग 13 प्रतिशत कम हुई है। इस NBFC स्टॉक का 52-सप्ताह का दायरा NSE पर 943.75 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर रहा है।

मंगलवार को दोपहर लगभग 2:08 बजे, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर 680 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव 667.25 रुपये से 1.91 प्रतिशत अधिक था। आज BSE और NSE पर फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के लगभग 0.45 मिलियन इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये थी।

उसी समय, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, BSE सेंसेक्स, 945 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,112 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी50 275 अंक या 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,785 पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - March 18, 2025 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट