facebookmetapixel
Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें सामाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगराजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

Dividend Stocks: Q1 में कंपनी का मुनाफा 45% उछला, 7% डिविडेंड देने का किया ऐलान; रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने शेयरधारकों को 0.07 रुपये प्रति शेयर (7%) का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है।

Last Updated- August 17, 2025 | 5:23 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

IRB Infrastructure Q1 Results: देश की सबसे बड़ी हाईवे डेवलपमेंट कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 44.6 फीसदी बढ़कर 202.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 140 करोड़ रुपये था। कंपनी की इस मजबूत प्रदर्शन की वजह इसके टोल कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी रही।

IRB और इसके प्राइवेट InvIT ने इस तिमाही में टोल से 1,680 करोड़ रुपये की आय हासिल की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1,555 करोड़ रुपये से 8 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 2,099 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 1,853 करोड़ रुपये थी। EBITDA में भी 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 952 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मार्जिन पिछले साल के 46.25 फीसदी से थोड़ा कम होकर 45.35 फीसदी रहा।

Also Read: Q1 रिजल्ट के बाद फूड सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड को लेकर क्या है अपडेट

डिविडेंड और ऑर्डर बुक में इजाफा

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 0.07 रुपये प्रति शेयर (7%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 अगस्त, 2025 तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 12 सितंबर, 2025 तक होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) ऑर्डर बुक 30,900 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है, जो इसके प्राइवेट InvIT से पब्लिक InvIT में एसेट ट्रांसफर के बाद करीब 3,100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

IRB के CMD वीरेंद्र डी. म्हैसकर ने कहा कि कंपनी का 80,000 करोड़ रुपये का एसेट बेस मजबूत टोल ग्रोथ दे रहा है, भले ही सेक्टर में नए अवॉर्ड्स की गति धीमी हो। उन्होंने बताया कि भारत की मजबूत GDP ग्रोथ और सरकार के PPP मॉडल पर जोर के चलते IRB मौजूदा संपत्तियों और आने वाले प्रोजेक्ट्स के जरिए अगली बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए तैयार है।

बीते गुरुवार को कंपनी के शेयर BSE पर 1.38 फीसदी की उछाल के साथ 45.41 रुपये पर बंद हुए थे।

First Published - August 15, 2025 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट