facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

Defence PSU Stock: नतीजों के बाद शेयर खरीदने की लगी होड़, Q4 में कमाया ₹287 करोड़ मुनाफा; स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

Defence PSU Stock: डिफेंस समेत कई सेक्टर्स में काम करने वाली नवरत्न कंपनी का रेवेन्यू 9% उछला है। स्टॉक 5 साल में 670% रिटर्न दिया है।

Last Updated- May 23, 2025 | 4:35 PM IST
Defence PSU
कंपनी ने FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है.

Defence PSU Stock: डिफेंस, रेलवे और माइनिंग जैसे सेक्टर्स के लिए हैवी व्हीकल्स बनाने वाली नवरत्न कंपनी BEML ने शुक्रवार (23 मई) को नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी और रेवेन्यू 9 फीसदी उछला है। नतीजे जारी होने के बाद स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई। कारोबारी सेशन में यह मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू (Multibagger Defence PSU Stock) स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया।

BEML Q4 results: ₹287.50 हुआ मुनाफा

BEML ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछलकर 287.50 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 257 करोड़ रुपये था। नवरत्न डिफेंस कंपनी बीईएमएल ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च 2025 ​तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 9.1 फीसदी उछलकर 1,652.5 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,514 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें… Ashok Leyland Q4 Results: अशोक लीलैंड ने कमाया मोटा मुनाफा, साथ ही किया 1:1 बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 13.90 फीसदी उछलकर 422.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान​ तिमाही में कंपनी का एबिटडा 371 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 24.50 फीसदी से बढ़कर 25.57 फीसदी हो गया।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है. बीईएमएल ने एक बयान में कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड की घोषणा को फिलहाल टाल दिया है.” इससे पहले मई महीने की शुरुआत में बीईएमएल ने ₹15 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था.

BEML Share Price: 5 साल में 670% रिटर्न

मार्च तिमाही के नतीजों के बाद BEML के शेयर में जोरदार उछाल दिखाई दिया। कारोबारी सेशन में स्टॉक 4.4 फीसदी से ज्यादा उछल गया। BSE पर कारोबार के आ​खिर में शेयर 2.38 फीसदी की तेजी के साथ 3715.65 रुपये पर सेटल हुआ। इंट्रा-डे में स्टॉक ने 3789 रुपये का हाई और 3600 का लो बनाया। इससे पहले, गुरुवार को शेयर 3629.35 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें… Mukesh Ambani करेंगे ₹75,000 करोड़ निवेश, इन राज्यों को मिलेगा कैंसर अस्पताल, Jio 5G, ओलंपिक सेंटर्स समेत कई बड़ी सौगात

BEML लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर सरकारी स्टॉक (Multibagger PSU Stocks) रहा है। इस डिफेंस स्टॉक ने बीते 5 साल में 670 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 3 साल में 220 फीसदी और 2 साल में 160 फीसदी उछल चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में 18.39 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 महीने में 40 फीसदी और 1 महीने में 18 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखाया है। कंपनी का मार्केट कैप 15,473 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 23, 2025 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट