facebookmetapixel
LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईए

Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक टूटा; निफ्टी 23,645 पर बंद, जानें मार्केट में गिरावट के कारण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट में खुला और उतार-चढाव भरे कारोबार के अंत में 168.50 अंक या 0.71% की गिरावट लेकर 23,644.90 पर क्लोज हुआ।

Last Updated- December 30, 2024 | 4:01 PM IST
Closing Bell

Closing Bell, 30 December 2024: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (30 दिसंबर) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा है। बैंकिंग स्टॉक्स और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले फाइनेंशियल शेयरों ने भी बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (30 दिसंबर) को 50 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,637 पर खुला। बाद में यह 78,395.50 अंक तक फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 450.94 अंक या 0.57% की बड़ी गिरावट लेकर 78,248.13 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट में खुला और उतार-चढाव भरे कारोबार के अंत में 168.50 अंक या 0.71% की गिरावट लेकर 23,644.90 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स

टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में बंद हुआ। टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एबीआई, मारुति, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अधिक गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में जोमैटो का शेयर 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में सोमवार (30 दिसंबर) गिरावट की वजह ?

1. फेडरल रिजर्व ने 2025 में दर में कटौती की धीमी गति का संकेत दिया है। इससे अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि हुई है। इसकी वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।

2. इसके अलावा हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं और 2025 में अमेरिकी दर में कटौती की उम्मीद कम होने से भी मार्केट के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

3. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे खिंचा।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (27 दिसंबर) को 226.59 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी की वृद्धि लेकर 23,813.40 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 13.23 अरब रुपये (155 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों ने पिछले आठ सेशन में शुद्ध रूप से इक्विटी खरीदी।

रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंच रुपया

अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया सोमवार को ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र के 85.5325 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 85.5350 पर बंद हुआ।

First Published - December 30, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट