Representational Image
NBFC Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (18 मार्च) को शानदार रिकवरी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए। इस तेजी में फाइनेंशियल स्टॉक्स में जबरदस्त दम दिखाया। इस बीच, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) पर एक बड़ा अपडेट आया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने देश में NBFC के लिए रेगुलेटरी माहौल बेहतर होने का हावाल देते हुए तीन एनबीएफसी श्रीराम फाइनैंस (Shriram Finance), मुथूट फाइनैंस (Muthoot Finance) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसके चलते इन तीनों NBFC Stocks में जोरदार उछाल देखा गया और शेयर 4 फीसदी तक उछल गए।
रेटिंग अपग्रेड होने की खबर के बाद मंगलवार को श्रीराम फाइनैंस के शेयर में दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 3.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 645.70 का इंट्राडे हाई और 626.05 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 623.25 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में श्रीराम फाइनैंस में करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 10 फीसदी उछल चुका है।
रेटिंग अपग्रेड होने का असर मंगलवार को मुथूट फाइनैंस के शेयर पर दिखाई दिया। दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 1.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 2,327.95 का इंट्राडे हाई और 2,289.10 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 2290.20 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 72 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 5 फीसदी उछल चुका है।
सम्मान कैपिटल के शेयर में भी रेटिंग अपग्रेड होने के बाद तेज हलचल देखने को मिला। मंगलवार को सम्मान कैपिटल दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 4.3 फीसदी तक उछल गया। इस दौरान स्टॉक ने 109.71 का इंट्राडे हाई और 106.62 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 105.11 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 35 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 28 फीसदी टूट चुका है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने NBFC के लिए नियामक वातावरण में सुधार के बाद तीन नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों श्रीराम फाइनैंस, मुथूट फाइनैंस और सम्मान कैपिटल के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को एक पायदान ऊपर कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने मुथूट फाइनैंस लिमिटेड और श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड की लॉन्ग टर्म इश्यू रेटिंग को “BB” से “BB+” और सम्मान कैपिटल के लिए रेटिंग को “B” से “B+” कर दिया गया है। साथ ही, बजाज फाइनैंस लिमिटेड पर लॉन्ग-टर्म रेटिंग आउटलुक को “स्टेबल” से “पॉजिटिव” में संशोधित किया और टाटा कैपिटल लिमिटेड और पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड पर रेटिंग को बरकरार रखा है।
S&P ने एक बयान में कहा, “हमारा मानना है कि नियामक ढांचे में बदलाव के बाद भारत की बड़ी NBFCs की मॉनिटरिंग में लगातार सुधार हुआ है। इससे इन कंपनियों की फाइनैंशियल स्थिरता और लगातार ग्रोथ हुआ है।”
बता दें, RBI ने अक्टूबर 2022 में रेगुलेशन और सुपरविजन की इंटेंसिटी को बढ़ाने के लिए स्केल-बेस्ड रेगुलेशन शुरू किया। अपर-लेयर NBFC छोटे प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा सख्त दिशानिर्देशों और सुपरविजन में हैं। सख्त नियमों में कैपिटल एडिक्वेसी नॉर्म्स, अनिवार्य लिस्टिंग और डिस्क्लोजर जरूरतें और ज्यादा सख्त प्रोविजनिंग प्रावधान शामिल हैं।