facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Share Market Today: बाजार ने गंवाई बढ़त, 270 अंक फिसला सेंसेक्स, 17500 पहुंचा निफ्टी

Last Updated- January 31, 2023 | 9:57 AM IST

9:45 AM

बाजार ने बढ़त गंवा दी है। बढ़ते के साथ खुले सेंसेक्स में 271.28  अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के बाद सेंसेक्स इस समय 59,229 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 65 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी इस समय 17,583.15 के स्तर पर है। सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 8 कंपनियां हरे निशान पर हैं।

9:20 AM

वैश्विक संकेतों के बाद बाजार की शुरुआत आज यानी 31 जनवरी को बढ़त के साथ हुई है । सेंसेक्स 125 अंकों की बढ़त के साथ 59625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 41 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17690 के स्तर पर है।

Nifty To Gainer
Adani Enterprises
BPCL
Adani Ports
UPL
JSW Steel

Nifty Top Loser
Tech Mahindra
L&T
Apollo Hospitals
HCL Technologies
Hindalco

प्री-ओपनिंग 9:10AM

आज यानी 31 जनवरी को प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट नोट पर है। सेंसेक्स 202 अंकों की बढ़त के साथ 59702 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं निफ्टी 72.50 अंकों की बढ़त के साथ 17721 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज कोल इंडिया, पावरग्रिड, सनफार्मा, ACC, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में उठा-पटक जारी है उन पर फोकस रहेगा, साथ ही टेक महिंद्रा और एलएनटी के शेयरों पर भी फोकस रहेगा।

कैसा रहेगा बाजार(31 जनवरी)

अदाणी मामले के बाद से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट रही। कल भी बाजार में भारी उठापटक देखी गई। हालांकि इस हलचल के बीच कल यानी सोमवार को निफ्टी तेजी के साथ 17648 के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी डाओ जोन्स में लगातार छह दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। फेडरल रिजर्व के फैसले से का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। डाओ जोन्स 261 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 1.96 फीसदी और S&P 500 में 1.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी में मामूली तेजी है। SGX Nifty में 60 अंकों की मामूली तेजी है, इससे आज भारतीय बाजार में तेजी का संकेत मिल रहा है।

आज कोल इंडिया, पावरग्रिड, सनफार्मा, ACC, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

वहीं अदाणी ग्रुप की कंपनी के FPO को में अबूधाबी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने कहा 400 मिलियन डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।
हालांकि अदाणी के शेयरों में गिरावट जारी है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूब चुके हैं।

भारतीय बाजार में सोमवार को दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE Sensex में सोमवार को 169.51 अंक की मजबूती आई। सूचना प्रौद्योगिकी, तेल और वित्तीय शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 169.51 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 59,500.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 313.34 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 44.60 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,648.95 अंक पर बंद हुआ।

First Published - January 31, 2023 | 7:14 AM IST

संबंधित पोस्ट