facebookmetapixel
अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारी

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी 18 हजार के करीब

Last Updated- April 28, 2023 | 9:31 AM IST
market

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 87.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 60,736.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,941.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 80.89 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,568.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,881.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। SGX Nifty की हरे निशान के साथ शुरुआत हुई है। ये शुरुआती कारोबार में 18000 के पार ट्रेड कर रहा है। इससे पहले अमेरिकी बाजार  तेजी के साथ बंद हुए थे। Nasdaq, Dow और S&P इंडेक्स डेढ़ से ढाई फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।

डॉलर के मुकाबले यूरो गुरुवार को 0.05 फीसदी मजबूत होकर 1.104 डॉलर प्रति यूरो के भाव पर कारोबार कर रहा था। यह कल के उच्चतम स्तर 1.1096 डॉलर से कुछ ही कम है। वहीं दुनिया की 6 प्रमुख देशों की करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की वैल्यू को बताने वाला डॉलर इंडेक्स गुरुवार को 101.4 पर सपाट था।

मार्च तिमाही नतीजे: अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई कार्ड्स, स्टार हेल्थ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज और वेदांत फैशन समेत एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे पेश करेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है।

Godrej Consumer: कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा रेमंड का कंज्यूमर केयर बिजनेस

Wipro: कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेच प्रॉफिट में आई कमी, Q4FY23 में 3,074.5 करोड़ रुपये रहा

ACC: कंपनी के Q4FY23 में नेट इनकम में 39.5 प्रतिशत की गिरावट

HDFC: हाउसिंग फाइनेंसर बॉन्ड के माध्यम से जुटाएगा 15,000 करोड़ रुपये

कैसा था गुरुवार को बाजार का हाल

विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में खरीदारी तेज होने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

विश्लेषकों के मुताबिक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में जमकर लिवाली होने से कारोबारी धारणा को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 60,649.38 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 397.73 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 101.45 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,915.05 अंक पर पहुंच गया।

 

First Published - April 28, 2023 | 8:10 AM IST

संबंधित पोस्ट