शेयर बाजार में पिछले चार दिनों में आए पुलबैक के बाद तकनीकी तौर पर सेंसेक्स और निफ्टी अब अपने 200 दिनों के मूविंग ऐवरेज को ओर बढ़ रहे हैं।
सेंसेक्स का 200 दिनों का मूविंग ऐवरेज 17,150 है और निफ्टी का ऐवरेज 5020 है। तकनीकी चार्ट को देखें तो बाजार उम्मीद के मुताबिक ही बढ़ रहा है और इसका अगला ठौर 200 दिनों के मूविंग ऐवरेज का स्तर होगा। हालांकि हाल की सभी रैली में रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स 50-60 के बीच ही रहा है। सेंसेक्स का मौजूदा रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स 56 है जबकि निफ्टी का 64 है।
बुधवार को बाजार में आया करेक्शन हाल में आई रैली के मुताबिक ही रहा है, निफ्टी 48 अंक गिरकर 4829 पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 130 अंक लुढ़ककर 16,087 के स्तर पर बंद हुआ। हाल की रैली के बाद मुनाफावसूली बहुत जायज लग रही थी। मूविंग ऐवरेज एक अवधि के भावों का औसत होता है जिससे कि मौजूदा भाव से इसकी सही तुलना हो सके।
200 दिन का मूविंग ऐवरेज पिछले 200 दिनों में स्टॉक के भाव के आधार पर निकाला जाता है। इसे मूविंग इसलिए कहते हैं क्योकि ये औसत रोज के रोज बदलता रहता है।आईएल ऐंड एफएस के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर विभव कपूर को उम्मीद है कि सेंसेक्स 16,800-17,000 के स्तर से ऊपर निकलने की कोशिश करेगा, यह 200 दिन के मूविंग ऐवरेज का स्तर भी है और इसके बाद बाजार अपनी दिशा तय करेगा।
सेंसेक्स के तीस स्टॉक्स में से केवल 7 स्टॉक अपने 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, बाकी 23 शेयर इस ऐवरेज से 5-20 फीसदी नीचे चल रहे हैं। जो स्टॉक 200 दिन के ऐवरेज से नीचे हैें उनमें सिपला, रैनबैक्सी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स के दिग्गजों में एचडीएफसी और ओएनजीसी ऐसे शेयर हैं जो इस औसत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज 2299 पर कारोबार कर रहा है जो 2340 के 200 दिन के औसत से दो फीसदी कम है। इस स्टॉक का अगला टेक्निकल टारगेट 50 दिनों का मूविंग ऐवरेज होगा जो 2504 रुपए का है। आईसीआईसीआई बैंक, जिसने भारी करेक्शन देखा अपने 200 दिन के औसत (1059.26 रुपए)से करीब 25.6 फीसदी नीचे 843 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लेकिन एल ऐंड टी अपनी हाल की गिरावट को काफी कुछ सुधारने में कामयाब रहा है और अपने 200 दिन के औसत से केवल 6 फीसदी नीचे चल रहा है।