बेंचमार्क सेंसेक्स ने आर्थिक आंकड़े और आमदनी उम्मीद से बेहतर रहने जैसे मजबूत वैश्विक संकेतों से हौसला पाकर आज 30 मार्च के बाद की सबसे बड़ी छलांग लगा ली। सूचकांक करीब दो फीसदी या 976 अंक चढ़कर 50,540 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के लिए यह 5 फरवरी के बाद सबसे अच्छा सप्ताह रहा है।
इस बढ़त से भारत का बाजार पूंजीकरण भी तीन लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े के नजदीक पहुंच गया है। हालांकि सेंसेक्स 15 फरवरी के अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर से तीन फीसदी नीचे है, लेकिन व्यापक बाजार में तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। यह 218 लाख करोड़ रुपये या 2.99 लाख करोड़ डॉलर (72.83 रुपये की विनिमय दर) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
आज की बढ़ोतरी को मुख्य रूप से बैंकिंग शेयरों मे तेजी का सहारा मिला, जिनका सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में अहम भारांश है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार से बैंकिंग शेयरों की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा और बैंक निफ्टी सूचकांक ने करीब 4 फीसदी बढ़त दर्ज की। निफ्टी 50 सूचकांक 1.8 फीसदी चढ़कर 15,175 पर बंद हुआ।
एसबीआई के शेयर की कीमत 4.3 फीसदी बढ़ी और सेंसेक्स में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन उसी का रहा। एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.5 फीसदी चढ़ा। सेंसेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 6 शेयर बैंकिंग शेयर थे और इनका सेंसेक्स की बढ़त में 70 फीसदी हिस्सा रहा। इस सप्ताह देश में कोरोनावायरस के नए दैनिक मामलों में लगातार गिरावट और अनुकूल वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार सप्ताह के दौरान करीब चार फीसदी उछले हैं।