Representative Image
जियो फाइनैंशियल सर्विसिज लिमिटेड के चेयरमैन केवी कामथ ने खुदरा ऋणों के अत्यधिक बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बही-खाते की गुणवत्ता पर शीघ्र प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ऐसे में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ऋण देने में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
कुछ वित्तीय तकनीकी (फिनटेक) कंपनियां 550 के क्रेडिट स्कोर तक पर भी ऋण दे रही हैं। ग्राहकों के कुछ ऐसे उदाहरण भी मिले हैं कि उनके पांच ऋण बकाया हैं। यह अधिक ऋण दिए जाने का सूचक है। कामथ ने बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित फाइनैंशियल मार्केट्स कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान बताया कि यह ऋण कहीं न कहीं ऋण डूब रहा है।
उन्होंने एक मुख्य कार्याकारी अधिकारी (सीईओ) से क्रेडिट स्कोर की सीमा पर हुई बातचीत का उल्लेख किया। कामत ने बताया, ‘मैंने सीईओ से पूछा फिनटेक किस स्कोर पर ऋण मुहैया करवा रही हैं। मैं 775 के इर्द-गिर्द उम्मीद कर रहा था। उन्होंने (सीईओ) ने कहा कि यह 550 है। सीईओ ने मेरे माथे पर चिंता की लकीरें देखीं। उसने फिर मुझे बताया कि कुछ ग्राहकों पर पांच क्रेडिट कार्डों का बकाया है।’जियो फाइनैंशियल सर्विसिज लिमिटेड के चेयरमैन कामत ने बताया, ‘लिहाजा आप समझ सकते हैं कि कितना अधिक ऋण दिया गया है। मैं यह नहीं कह सकता हूं कि इसे कम किया जाए। मैं बतौर बैंकर होने के कारण ऐसे मुद्दों पर सतर्क रहूंगा जो बाजार में आपकी अपेक्षा से परे हों।’