Categories: बाजार

तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 17,750 से ऊपर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:02 PM IST

सुस्त वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को मजबूत शुरूआत हुई। प्रमुख सूचकांक Nifty50, 40 अंक चढ़कर 17,750 के स्तर से ऊपर और S&P BSE सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 59,977 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.04 फीसदी तक की गिरावट के साथ व्यापक बाजार कारोबार में दब गए। सभी सेक्टरों ने उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार शुरू किया। निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत तक बढ़े। व्यक्तिगत शेयरों में, मारुति सुजुकी के शेयरों में शुक्रवार, 28 अक्टूबर को आने वाले जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY23) के नतीजों से 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा, एसबीआई कार्ड्स में प्रॉफिट-बुकिंग देखी गई, क्योंकि कंपनी द्वारा Q2FY23 में 526 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
 

 

 
आज डॉ रेड्डीज, मारुति, इंटेलेक्ट डिजाइन, टाटा पावर, वेदांता, बंधक बैंक के नतीजे जारी होंगे।

 

 
खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर, करा सकते हैं कमाई:  Maruti, SpiceJet, SBI Card, Indus Towers, Tata Chemicals

 

 
SBI Card: कंपनी ने दूसरी तिमाही में 526 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में 52% सालाना उछाल दर्ज किया

 

 
SpiceJet:  छह महीने तक के लिए पांच बोइंग 737 मैक्स विमानों को वेट लीजिंग के लिए डीजीसीए की मंजूरी मिली। 

 

 
Indus Towers: कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। 

 

 
Tata Chemicals: वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ में लगभग तीन गुना बढ़ा

 

 
JSW Steel: कंपनी की अमेरिकी इकाई ने इटली की इंटेसा सानपोलो और बैंको बीपीएम से 182 मिलियन डॉलर का कर्ज जुटाया

 

First Published : October 28, 2022 | 8:27 AM IST