बाजार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के पार

Published by
भाषा
Last Updated- January 03, 2023 | 4:53 PM IST

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को नये वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही और BSE सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ में रहा। वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर मजबूत रुख का घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 126.41 अंक यानी 0.21 फीसदी चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,343.96 अंक तक गया और नीचे में 61,004.04 तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 35.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 86.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 212.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published : January 3, 2023 | 4:39 PM IST