Categories: बाजार

सेंसेक्स में तेजी का रुख जारी; 230 अंकों की बढ़त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:12 PM IST

सेंसेक्स के कारोबार में तेजी का रुख बरकरार है और अब 01 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स का सूचकांक 229 अंकों की उछाल लेकर 9654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में भी तेजी का रुख जारी है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का बैंकिंग सूचकांक करीब 6 फीसदी चढ़कर 4578 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, और रियल्टी सूचकांक 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर 1660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एचडीएफसी बैंक 8.7 फीसदी की उछाल लेकर 962 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और आईसीआईसीआई बैंक करीब 6 फीसदी चढ़कर 367 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीब 5-5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 175 रुपये व 386 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टेट बैंक 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 1066 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल, विप्रो और एचडीएफसी के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 614 रुपये, 247 रुपये व 1580 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएचईएल और ग्रासिम के शेयर लगभग 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1458 रुपये व 1568 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंडाल्को, एसीसी और सन फार्मा के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमशः 51 रुपये, 552 रुपये व 1071 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2462 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1369 चढ़े, 1012 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : March 24, 2009 | 1:45 PM IST