Categories: बाजार

82 अंक लुढ़क कर 9634 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:05 PM IST

अमरीकी शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स आज 90 अंकों की तेजी के साथ 9807 के स्तर पर खुला।
सूचकांक 237 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा, जिसके तहत आज के कारोबारी दिन में सेंसेक्स नीचे में 9588 और ऊपर में 9826 के स्तर पर पहुंचा। अततः सेंसेक्स 82 अंक लुढ़क कर 9634 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 21 अंक लुढ़क कर 2958 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गई। आज कुल 2535 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1491 चढ़े, 940 लुढ़के और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : December 31, 2008 | 2:25 PM IST