facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

अपंजीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ SEBI ने किया आगाह

नियामकीय सुरक्षा के अभाव में निवेशकों के लिए जोखिम; सेबी ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

Last Updated- December 05, 2024 | 10:09 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी ने उन अपंजीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ आम लोगों को आगाह किया है जो निवेशकों को असुरक्षित ऋण प्रतिभूतियों की पेशकश कर रहे हैं। नियामक ने पाया कि ये प्लेटफॉर्म सेबी के साथ पंजीकृत नहीं हैं और इनमें आधारभूत निवेशक सुरक्षा या अन्य नियामकीय निगरानी का अभाव है।

ये प्लेटफॉर्म असुरक्षित ऋण प्रतिभूतियों की पेशकश कर रहे हैं, जिन्हें किसी कोलेटरल का समर्थन नहीं है और इनमें जोखिम काफी ज्यादा है। सेबी ने यह भी कहा कि ये गतिविधियां विभिन्न नियमन का उल्लंघन करती हैं, जिनमें सेबी (इश्यू ऑफ कैपिटल ऐंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) नियमन 2018 और सेबी (इश्यू ऑफ ऑप्शंस) नियमन 2005 शामिल है।

सेबी ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपंजीकृत प्लेटफॉर्म और उनके प्रवर्तकों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई कर सकता है। बाजार नियामक ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया है जहां निवेशक किसी प्लेटफॉर्म या इंटरमीडियरी के पंजीकरण की स्थिति का सत्यापन कर सकते हैं। सेबी ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे सिर्फ पंजीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ से पेश प्रतिभूतियों में ही निवेश करें।

First Published - December 5, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट