बाजार

हाउसिंग फाइनैंस उद्योग में अच्छी ऋण वृद्धि की उम्मीद: संजीव बजाज

कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल जैन ने कहा कि ​हर किसी के लिए घर पर सरकार के ध्यान से अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस की मांग आगामी वर्षों में और ज्यादा होगी।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 16, 2024 | 10:12 PM IST

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में मजबूती के बीच उन्हें हाउसिंग फाइनैंस उद्योग में 12 से 15 फीसदी की ऋण वृद्धि की उम्मीद है। मुंबई में बजाज हाउसिंग फाइनैंस की सूचीबद्धता के मौके पर बजाज ने कहा कि अगर भारत में क्रेडिट चक्र पर नजर डालें तो हमें इस उद्योग में 12 से 15 फीसदी की सतत क्रेडिट वृद्धि की उम्मीद दिखती है। हम उत्साहित हैं कि हमारी मजबूत वृद्धि जारी रह सकती है। अर्थव्यवस्था में काफी मजबूती ​दिख रही है और इससे हमें सहजता मिल रही है।

बजाज हाउसिंग की वृद्धि दर पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले ज्यादा रहने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि विविधता वाले खातों, तकनीकी एकीकरण और गुणवत्ता वाले लंबी अवधि के कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने से बजाज हाउसिंग फाइनैंस की रफ्तार बढ़ी है।

कंपनी की योजना अपने प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान बनाए रखने की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल जैन ने कहा कि ​हर किसी के लिए घर पर सरकार के ध्यान से अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस की मांग आगामी वर्षों में और ज्यादा होगी। जैन ने कहा कि कंपनी को अपने मार्जिन और फंड की लागत बरकरार रखने में किसी तरह की चुनौती नहीं दिख रही है।

जैन ने कहा कि हम वेरिएबल रेट वाली कंपनी हैं। हमारी परिसंपत्तियां वेरिएबल हैं जो मोटे तौर पर हमारी फ्लोटिंग रेट से जुड़ी हुई हैं, जिसका जुड़ाव हमारे फंड की लागत से है और देनदारियां भी मोटे तौर पर वेरिएबल हैं। ऐसे में स्थिर हालात के आधार पर इस चक्र के दौरान मॉर्गेज कंपनियों का मार्जिन सामान्य तौर पर स्थिर रहता है। जैन ने कहा कि फंड की लागत बाजार के मुकाबले अपेक्षाकृत प्रतिस्पर्धी है और वेरिएबल रेट वाली परिसंपत्ति के आकार के साथ शुद्ध ब्याज मार्जिन स्थिर रहने की संभावना है।

हाउसिंग फाइनैंस इकाई की सूचीबद्धता पर बजाज ने कहा कि निवेशकों की रुचि और भरोसा काफी उत्साहजनक है। हमने इसके इतने ऊंचे भाव पर खुलने की उम्मीद नहीं की थी। इसने प्रबंधन और बोर्ड पर अतिरिक्त जवाबदेही डाल दी है। जिस तरह से हमने पिछले सात वर्षों में गुणवत्ता वाला कारोबार खड़ा किया है, आगे भी हम इसी तरह चलते रहेंगे।

First Published : September 16, 2024 | 10:11 PM IST