facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर का शेयर अपने पिछले महीने के 1,620 रुपये के ऊंचे स्तर से 23 फीसदी नीचे आ गया है।

Last Updated- January 07, 2025 | 10:12 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

पीवीआर आईनॉक्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में 8 फीसदी गिरकर 1,154 रुपये के 44 महीने के निचले स्तर पर आ गया। कंपनी के लिए वृद्धि से जुड़ी चिंताओं के बाद उसके शेयर पर दबाव देखा गया है।

भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर का शेयर अपने पिछले महीने के 1,620 रुपये के ऊंचे स्तर से 23 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले महीने यह ऊंचा स्तर शेयर ने 5 दिसंबर 2024 को बनाया था। दिन के कारोबार में यह 4 जून 2024 को बनाए गए अपने पिछले निचले स्तर (1,203.70 रुपये) से भी नीचे पहुंच गया था। शेयर मई 2021 से अपने निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को पीवीआर आईनॉक्स का शेयर बीएसई पर 2.2 फीसदी गिरकर 1,223.05 रुपये पर बंद हुआ, जो 20 मई 2021 के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। तुलनात्मक तौर पर सेंसेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में शेयर में बड़ी गिरावट सोमवार को भारत में ह्यूमेन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के पांच मामले सामने आने की वजह से दर्ज की गई।

First Published - January 7, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट