facebookmetapixel
गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाई

PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर का शेयर अपने पिछले महीने के 1,620 रुपये के ऊंचे स्तर से 23 फीसदी नीचे आ गया है।

Last Updated- January 07, 2025 | 10:12 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

पीवीआर आईनॉक्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में 8 फीसदी गिरकर 1,154 रुपये के 44 महीने के निचले स्तर पर आ गया। कंपनी के लिए वृद्धि से जुड़ी चिंताओं के बाद उसके शेयर पर दबाव देखा गया है।

भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर का शेयर अपने पिछले महीने के 1,620 रुपये के ऊंचे स्तर से 23 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले महीने यह ऊंचा स्तर शेयर ने 5 दिसंबर 2024 को बनाया था। दिन के कारोबार में यह 4 जून 2024 को बनाए गए अपने पिछले निचले स्तर (1,203.70 रुपये) से भी नीचे पहुंच गया था। शेयर मई 2021 से अपने निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को पीवीआर आईनॉक्स का शेयर बीएसई पर 2.2 फीसदी गिरकर 1,223.05 रुपये पर बंद हुआ, जो 20 मई 2021 के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। तुलनात्मक तौर पर सेंसेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में शेयर में बड़ी गिरावट सोमवार को भारत में ह्यूमेन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के पांच मामले सामने आने की वजह से दर्ज की गई।

First Published - January 7, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट