इस पूरे सप्ताह पिछले कुछ सत्रों में आई कठिनाइयों के वाबजूद बाजार में खुशी का माहौल रहा।
निफ्टी जहां 2.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 5,228.2 अंकों पर बंद हुआ वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 2.77 प्रतिशत की उछाल के साथ 17125 अंको पर बंद हुआ। डिफ्टी में 0.81 प्रतिशत का मामली सुधार हुआ और यह एक डॉलर के मुकाबले 40.65 रुपये पर जा ठहरा। एडवांस के अच्छे रहने से राहत महसूस की गई।
जहां तक वॉल्यूम की बात है तो उसमें भी पिछले तीन महीनों में उछाल रहा। जूनियर की स्थिति भी ठीक-ठाक रही और इसमें 4.46 प्रतिशत का उछाल रहा निफ्टी का मिडकैप-50 भी 4.39 प्रतिशत के साथ उपर रहा। बीएसई-500 भी 2.88 प्रतिशत की वृध्दि के साथ आगे रहा।
आउटलुक
अगले सप्ताह मुनाफा वसूली चलने से निफ्टी के 5100 के स्तर तक या 5050 के स्तर तक के पहुंचने की संभावना है। गौर करने की बात है कि 5200 के उपर ज्यादा प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। अगर 5300 के प्रतिरोध को पार करने में सफलता मिल जाती है और निफ्टी 5300 के उपर बंद होता है तो उस स्थिति में लक्ष्य 5500 का हो सकता है।
दलील
जैसे ही बाजार 5200 अंक के ऊपर पहुंचा, इसे कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। यद्यपि यह दिन के 5298 के आंकड़े को पार कर गया लेकिन यह इसे जारी रखने में नाकाम रहा। गौर तलब है कि इंटरमीडिएट ट्रेंड पिछले छह सप्ताहों के दौरान सकारात्मक रहा जोकि बाजार के लिए एक असामान्य बात है। आरएसआई और आरओसी भी ओवर बाउट टेरिट्री में उछलकर आ गई।
अलग राय
वाल्यूम में इजाफा हुआ क्योंकि वह नए स्तर पर पहुंच गया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बाजार के कमजोर रहने की स्थिति में भी इंटरमीडिएट अपट्रेंड के अगले पांच से छह सप्ताह केलिए जारी रह सकती है। अगर ऐसा होता है तो 5500 के अंकों का लक्ष्य पार करना आसान हो सकता है।
बुल्स एंड बीयर
रुपये के कमजोर रहने के कारण सूचना-प्रौद्यौगिकी बाजार की बहुत बड़ी शक्ति के रूप में उभरी है। विप्रो,सत्यम,टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी और इनफोसिस सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजर्व बैंक द्वारा पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं करने से बैंको को काफी फायदा पहुंचा जिसमें की इलाहाबाद बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहें हैं।
सीएनएक्स आईटी और बैंक निफ्टी में क्रमश: 7.03 और 3.35 अंकों का सुधार दर्ज किया गया। ऑटो सेक्टर में में भी उछाल देखने को मिला है जिसमें अशोक लीलैंड ,मारूति ,महिन्द्रा ,टाटा मोटर्स ,टीवीएस और एस्कॉर्ट प्रमुख हैं। इंफ्रास्ट्रकचर और कंस्ट्रकशन के स्टॉक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर , आईवीआरसीएल, लार्सन, एचडीआईएल शामिल है।
इसके अलावा प्राज, रिलायंस इंडिया लिमिटेड, आरईएल, सेसा गोआ, सन टीवी, टाटा पावर और टाटा टी के शेयरों में भी अच्छा निवेश हुआ है। टेलीकॉम सेक्टर के शेयर जैसे भारती एअरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया और साथ ही सीमेंट ब्लू चिप्स कंपनियों में भारी बिकवाली हुई।