facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Paytm के शेयरों ने लगाई छलांग, NPCI से मंजूरी मिलने के बाद लगा 5% का अपर सर्किट

Paytm ने अपने यूपीआई बिजनेस के लिए चार बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड और यस बैंक के साथ साझेदारी की है।

Last Updated- March 15, 2024 | 11:55 AM IST
Paytm

Paytm Share Price today : वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की कंपनी पेटीएम के शेयर  (Paytm) शुक्रवार सुबह बाजार खुलने के कुछ ही देर में 5 प्रतिशत चढ़ गए। पेटीएम का शेयर आज 5.00 प्रतिशत या 17.65 के अपर सर्किट के साथ 370.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

ऑनलाइन पेमेंट की सर्विज देने वाली कंपनी को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्रणाली पर थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर काम करने की मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पेटीएम ब्रांड की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्रणाली पर थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर काम करने की गुरुवार को मंजूरी दे दी।

पेटीएम के साथ ऐ​क्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और येस बैंक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बंदिशें लागू होने से एक दिन पहले वन97 को एनपीसीआई से टीपीएपी की तरह काम करने की इजाजत मिली है। इसका सीधा मतलब है कि पेटीएम के यूजर पहले की ही तरह ऐप पर यूपीआई के जरिये लेनदेन जारी रख सकते हैं।

यूपीआई बिजनेस के लिए पेटीएम की चार बैंकों संग साझेदारी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम हालांकि पॉजिटिव है और ऐसी ही की जा रही थी। पेटीएम ने अपने यूपीआई बिजनेस के लिए चार बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड और यस बैंक के साथ साझेदारी की है।

आरबीएआई के एक्शन के बाद 50% से ज्यादा लुढ़का पेटीएम अक शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रेगुलेटरी कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयरों में अपने प्राइस 50 फोस्डी से ज्यादा की भारी गिरावट देखी गई है। आरबीआई द्वारा वन 97 कम्युनिकेशंस की भागीदार इकाई, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था।

First Published - March 15, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट