facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्स

Nvidia ने OpenAI में निवेश के लिए 10 गीगावॉट क्षमता वाले AI डेटा सेंटर बनाने की योजना बनाई; TSMC और Foxconn के शेयर भी रिकॉर्ड स्तर पर

Last Updated- September 23, 2025 | 4:04 PM IST
OpenAI-Nvidia Partnership

चिपमेकर कंपनी Nvidia और OpenAI ने सोमवार को बड़ी साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत Nvidia OpenAI में $100 बिलियन का निवेश करेगी और कम से कम 10 गीगावॉट क्षमता वाले AI डेटा सेंटर बनाएगी, ताकि ChatGPT जैसी AI तकनीक के लिए कंप्यूटिंग पावर बढ़ाई जा सके।

दोनों कंपनियों ने Letter of Intent पर साइन किया है। इसमें बताया गया है कि पहला गीगावॉट सिस्टम 2026 की दूसरी छमाही में लागू किया जाएगा। साझेदारी के बाकी विवरण आने वाले हफ्तों में तय किए जाएंगे।

यह साझेदारी Microsoft, Oracle, SoftBank और Stargate जैसे सहयोगियों के साथ OpenAI और Nvidia द्वारा पहले से किए जा रहे काम को भी मजबूत करेगी। इसका लक्ष्य दुनिया का सबसे एडवांस AI इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।

बड़े ऐलान के बाद मंगलवार को Nvidia और उसके पार्टनर्स के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गई। Nvidia का शेयर सोमवार को 4% तक बढ़ गया। इसके मुख्य चिप सप्लायर TSMC के शेयर 3.5% ऊपर जाकर NTD 1,340 तक पहुंच गए, जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं, Foxconn के शेयर भी 2.5% बढ़कर NTD 222 पर पहुंच गए, जो पिछले साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

First Published - September 23, 2025 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट