facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ के ऑर्डर से उड़ान भरेगा Defence Stock! ब्रोकरेज ने कहा- लगाएं दांव, खरीदारी का सही मौकाभारत की मारुति ने कर दिखाया! ग्लोबल टॉप-10 ऑटो कंपनियों में बनाई जगहJSW Steel को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹19700 करोड़ की भूषण पावर डील को मिली मंजूरीRBI के नए नियम: भुगतान सुरक्षा विफल होने पर बैंक होंगे पूरी तरह जिम्मेदारटैक्स ऑडिट की आखिरी तारीख बढ़ी, 31 अक्टूबर से पहले ये कर लें कामStock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेस

OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्स

Nvidia ने OpenAI में निवेश के लिए 10 गीगावॉट क्षमता वाले AI डेटा सेंटर बनाने की योजना बनाई; TSMC और Foxconn के शेयर भी रिकॉर्ड स्तर पर

Last Updated- September 23, 2025 | 4:04 PM IST
OpenAI-Nvidia Partnership

चिपमेकर कंपनी Nvidia और OpenAI ने सोमवार को बड़ी साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत Nvidia OpenAI में $100 बिलियन का निवेश करेगी और कम से कम 10 गीगावॉट क्षमता वाले AI डेटा सेंटर बनाएगी, ताकि ChatGPT जैसी AI तकनीक के लिए कंप्यूटिंग पावर बढ़ाई जा सके।

दोनों कंपनियों ने Letter of Intent पर साइन किया है। इसमें बताया गया है कि पहला गीगावॉट सिस्टम 2026 की दूसरी छमाही में लागू किया जाएगा। साझेदारी के बाकी विवरण आने वाले हफ्तों में तय किए जाएंगे।

यह साझेदारी Microsoft, Oracle, SoftBank और Stargate जैसे सहयोगियों के साथ OpenAI और Nvidia द्वारा पहले से किए जा रहे काम को भी मजबूत करेगी। इसका लक्ष्य दुनिया का सबसे एडवांस AI इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।

बड़े ऐलान के बाद मंगलवार को Nvidia और उसके पार्टनर्स के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गई। Nvidia का शेयर सोमवार को 4% तक बढ़ गया। इसके मुख्य चिप सप्लायर TSMC के शेयर 3.5% ऊपर जाकर NTD 1,340 तक पहुंच गए, जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं, Foxconn के शेयर भी 2.5% बढ़कर NTD 222 पर पहुंच गए, जो पिछले साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

First Published - September 23, 2025 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट