सॉफ्टबैंक समर्थित भारतीय शॉपिंग वेबसाइट ऑफबिजनेस भारतीय शेयर बाजार में 1 अरब डॉलर मूल्य तक का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को रॉयटर्स को बताया कि इस निर्गम के लिए बैंकरों को नियुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी बिजनेसों को कच्चा माल उपसब्ध कराने के कारोबार में है।
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी भावेश केसवानी ने कहा कि इस निर्गम के प्रबंधन के लिए बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के साथ बातचीत कर रही है और उसने 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्धता की योजना बनाई है।
केसवानी ने कहा कि इस आईपीओ का कुल आकार करीब 20 करोड़ डॉलर के नए शेयरों के साथ 7.5 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है और शेष शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा नए निवेशकों को पेश किए जाएंगे। केसवानी ने कहा, ‘आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने में किया जाएगा।’
जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ग्रुप और अमेरिकी निवेश फर्म टाइगर ग्लोबल की इसमें संयुक्त रूप से करीब 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म अल्फा वेव ग्लोबल का 18 प्रतिशत हिस्सा है। इन योजनाओं की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि ऑफबिजनेस ने 6 अरब डॉलर और 9 अरब डॉलर के बीच मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है। केसवानी ने मूल्यांकन के बारे में कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।