बाजार

NSE बोनस शेयर के लिए 2 नवंबर रिकॉर्ड डेट

गैर-सूचीबद्ध बाजार में फिलहाल एनएसई शेयरों का कारोबार प्रति शेयर 6,000 रुपये पर हो रहा है मगर बोनस दिए जाने के बाद यह कम होकर 1,500 रुपये प्रति शेयर रह जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 18, 2024 | 11:21 PM IST

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 2 नवंबर (रिकॉर्ड डेट) को बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरधारकों के नाम तय करेगा। एनएसई के निदेशक मंडल ने मई में प्रत्येक एक शेयर के बदले चार बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। गैर-सूचीबद्ध बाजार में फिलहाल एनएसई शेयरों का कारोबार प्रति शेयर 6,000 रुपये पर हो रहा है मगर बोनस दिए जाने के बाद यह कम होकर 1,500 रुपये प्रति शेयर रह जाएगा।

एनएसई सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध नहीं होने के बावजूद इसके 15,000 से अधिक शेयरधारक हैं, जिनमें 12,000 खुदरा निवेशक हैं। जानकारों का मानना है कि बोनस शेयर जारी करने की योजना एनएसई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीए) की दिशा में कदम बढ़ाने की शुरुआत है।

बाजार नियामक सेबी ने को-लोकेशन मामले में कार्रवाही खत्म कर दी है और इसके साथ ही एनएसई के आईपीओ के लिए रास्ता साफ हो गया है। एनएसई ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आईपीओ से पहले प्रारंभिक दस्तावेज) सौंपने के लिए सेबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का अनुरोध किया है।

First Published : September 18, 2024 | 10:49 PM IST