Categories: बाजार

निफ्टी का अगला टारगेट 5100 का, लेकिन थोडे समय का ही है पुलबैक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:01 PM IST

बाजार को फिलहाल के लिए टेक्निकल सपोर्ट मिला है, उन्ही स्तरों पर जिन पर हमने संभावना जताई थी।


निफ्टी 4913 के स्तर पर जाने के बाद वापस पलटकर 5000 के ऊपर निकल गया और सेंसेक्स भी दिन के अपने निचले स्तर से 350 अंक चढ़कर 16897 अंकों पर बंद हुआ।


हालांकि एफ ऐंड ओ के आंकडों में ज्यादा कुछ नही दिखा लिहाजा मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है और निफ्टी का अगला टारगेट 5100 पर लग रहा है। एनएसई में एफ ऐंड ओ का वॉल्यूम सोमवार को 6000 करोड़ रुपए से बढ़ गया है। यह बढ़त मई वायदा में हुई शार्ट कवरिंग और आउट ऑफ मनी कॉल ऑप्शंस की वजह से आई।


केयर्न इंडिया और एक्सिस बैंक में लांग पोजीशन देखी गई जबकि रैनबैक्सी और सत्यम में शार्ट कवरिंग देखी गई। बैंकिंग स्टॉक्स में ज्यादा हलचल नहीं रही, आईसीआईसीआई में कोई पोजीशन नहीं ली गई जबकि स्टेट बैंक में शार्ट पोजीशन देखी गईं।


कई कारोबारी कॉल और पुट ऑप्शंस में 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर शार्ट कवरिंग करते देखे गए क्योकि इस स्तर पर कॉल में 41,442 सौदे और पुट में 33,572 सौदे होने के बावजूद ओपन इंटरेस्ट में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया। कॉल ऑप्शंस की बिकवाली 5200 के स्तर पर रही जिससे साफ है कि ये रेसिस्टेंस का काम कर रहा है जबकि 4900 के स्तर पर पुट की बिकवाली रही जो सपोर्ट का काम कर रहा है।


एम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक सोमवार को देखा गया पुलबैक थोड़े समय का है और निफ्टी को 5040-5060 के स्तर पर रेसिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। निफ्टी मई वायदा में 5037 के स्तर पर मुनाफावसूली देखी गई और यह 5027 के स्तर पर बंद हुआ। मई वायदा में 5.35 लाख सौदों के कारोबार के बावजूद ओपन इंटरेस्ट 39,160 सौदों से बढ़ गया है जिससे साफ है कि बाजार में इंट्राडे कवरिंग हो रही है।

First Published : May 12, 2008 | 10:41 PM IST