समाचार

AI स्टार्टअप में Maruti Suzuki ने किया निवेश, Amlgo Labs में होगी 6 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी

इस निवेश के बाद से अब मारुति सुजुकी के पास स्टार्टअप में 6.44% से अधिक की इक्विटी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 24, 2024 | 11:53 AM IST

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में करीब सभी सेक्टर निवेश कर रहे हैं। अधिकतर जगहों पर एआई इनिशिएटिव को महत्व दिया जा रहा है। इसी क्रम में देश की दिग्गज ऑटो कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में दांव लगाया है। कंपनी ने AI स्टार्टअप कंपनी अम्लगो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Amlgo Labs Private Ltd) में निवेश किया है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मारुति ने 1.99 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। इस निवेश के बाद से अब मारुति सुजुकी के पास स्टार्टअप में 6.44% से अधिक की इक्विटी होगी।

ये भी पढ़ें- अगले महीने की 12 तारीख को होगा IIFL Finance और JM Financial Products का स्पेशल ऑडिट

क्या करती है Amlgo Labs Private Ltd

कंपनी डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड इंजीनियरिंग और एआई-एमएल के सेक्टर में अपनी सर्विस मुहैया कराती है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा, ‘सरकार की स्टार्टअप इंडिया (Startup India) पहल के अनुरूप, हम स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए रिलेवेंट समाधान विकसित करने में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं।’

इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था।

First Published : March 24, 2024 | 11:53 AM IST