facebookmetapixel
₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदार

HDFC म्युचुअल फंड की धमाकेदार स्कीम, 1 साल में Lump Sum निवेश पर दिया 43% से ज्यादा का रिटर्न

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करती है। इस फंड को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था।

Last Updated- January 12, 2025 | 11:45 PM IST
Explosive scheme of HDFC Mutual Fund, gave more than 43% return on lump sum investment in 1 year HDFC म्युचुअल फंड की धमाकेदार स्कीम, 1 साल में Lump Sum निवेश पर दिया 43% से ज्यादा रिटर्न

म्युचुअल फंड हाउस HDFC की इक्विटी स्कीम ‘एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड’ (HDFC Pharma And Healthcare Fund) ने एक साल में लंपसम (Lump Sum) निवेश पर 43.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस सेक्टोरल फंड ने प्रदर्शन के मामले में अपने बेंचमार्क, बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (BSE Healthcare Total Return Index) को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने एक साल में 33.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं इस फंड ने फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड की सभी इक्विटी स्कीम से ज्यादा रिटर्न दिया है।

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों को दिया 55.27% का रिटर्न

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड में अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो आज उसके फंड की वैल्यू करीब 1.43 लाख रुपये हो गई होगी। इस तरह से निवेशक को लगभग 43 हजार रुपये का फायदा होता।

म्युचुअल फंड हाउस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों को 55.27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस स्कीम की शुरुआत के साथ ही (4 अक्टूबर 2023) को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू आज लगभग 1.55 लाख रुपये होती।

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड का पोर्टफोलियो

चूंकि यह फार्मा एंड हेल्थकेयर पर आधारित एक सेक्टोरल फंड है, इसलिए HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड के पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। HDFC म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स और पोर्टफोलियो में उनकी हिस्सेदारी इस प्रकार है:

Company Allocation (%)
Sun Pharmaceutical Industries Ltd. 13.22%
Cipla Ltd. 7.89%
Divis Laboratories Ltd. 7.18%
Lupin Ltd. 6.17%
Aster DM Healthcare Limited 3.89%
Ipca Laboratories Ltd. 3.81%
Gland Pharma Ltd. 3.78%
Krishna Institute Of Medical Sciences Limited 3.52%
Glenmark Pharmaceuticals Ltd. 3.28%
Dr Reddys Laboratories Ltd. 3.27%

स्त्रोत: HDFC म्युचुअल फंड वेबसाइट (30 नवंबर 2024 तक का अपडेटेड डेटा)

Also read: Hybrid funds: कम जोखिम, ज्यादा रिटर्न; एक्सपर्ट्स से समझें- किसे करना चाहिए निवेश, क्या है फंड चुनने का बेस्ट तरीका 

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड की डिटेल

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करती है। इस फंड को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। HDFC म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फंड का AUM 1,577.12 करोड़ रुपये है। 10 जनवरी की क्लोजिंग के आधार पर इस फंड का NAV 16.72 रुपये है। इसमें मिनिमम 100 रुपये के SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है।

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड का प्रबंधन निखिल माथुर और ध्रुव मुछल कर रहे हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों के इक्विटी और उनसे जुड़े अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। फार्मा सेक्टर में होने वाले उतार-चढ़ाव का इस पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

First Published - January 11, 2025 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट