बाजार

स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में उतरी मोबिक्विक

मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 55.2 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:30 PM IST

फिनटेक फर्म मोबिक्विक ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग के शुभारंभ की घोषणा के साथ स्टॉक ब्रोकिंग क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कंपनी की प्रतिभूति ब्रोकिंग शाखा के निगमन को मंजूरी दे दी है।

कंपनी देश और विदेश में विभिन्न स्टॉक और कमोडिटी एक्सचेंजों का सदस्य बनने की योजना बना रही है। यह शेयर, स्टॉक, सिक्योरिटीज, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, कमोडिटीज, करेंसी और उनके डेरिवेटिव्स के कारोबार में फर्म की शुरुआत को दर्शाता है।

मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग की स्थापना 1 लाख रुपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ की गई है, जबकि मूल कंपनी एक या अधिक किस्तों में अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 55.2 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी समय 5.27 करोड़ रुपये के लाभ के बाद हुआ। क्रमिक रूप से फिनटेक कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। बीएस

First Published : March 26, 2025 | 10:16 PM IST