Categories: बाजार

बाजार ऊपर, शेयर नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:01 PM IST

शेयर बाजारों के लिए सोमवार मिला-जुले नतीजे वाला दिन रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी  अच्छे उछाल के साथ बंद हुआ।


 लेकिन कारोबारी नजरिए से दिन कोई खास नहीं रहा। मझोले और छोटे शेयरों को इस दौरान खासा नुकसान हुआ। बड़े शेयरों में जरूर जमकर खरीदारी की गई। आईटी और बैंकिंग के बड़े शेयरों के लिए दिन खुशनुमा रहा।



बढने और गिरने वाले शेयरों  के अनुपात में काफी अंतर नजर आया। बढने वाले शेयरों की संख्या 678 रही तो गिरने वाले शेयर 2329 रहे। इसके अलावा 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।


मझोले शेयरों का सूचकांक मिडकैप 2.7 फीसदी गिरकर 5805 के स्तर पर बंद हुआ जबकि छोटे शेयरों का सूचकांक स्मॉलकैप 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 6950 के स्तर पर बंद हुआ।   कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में 294.57 अंकों की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 35.90 अंकों का उछाल आया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 15,289.40 पर और निफ्टी 4,609.85 पर बंद हुआ।


कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 15,144 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 30 अंक ऊपर 4,604 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार में हालांकि दबाव बढ़ता गया लेकिन कारोबार के अंत में यह बढ़ के साथ बंद होने में कामयाब हो गए।



कौन जीता,कौन हारा


मिडकैप में हुई 2.7 फीसदी की गिरावट
स्मॉलकैप में 3.7 प्रतिशत की कमी
धातु सूचकांक 5 फीसदी नीचे आया
बैंकिंग सेक्टर में 3 प्रतिशत का उछाल
पूंजीगत वस्तु का सूचकांक एक फीसदी ऊपर
वाहन सूचकांक में 0.1 फीसदी की बढ़त
एफएमसीजी में 0.6 फीसदी की तेजी
आईटी सूचकांक में 2.5 प्रतिशत का उफान

First Published : March 25, 2008 | 12:39 AM IST