वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद, आज यानी 27 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स में 400 अंकों की बढ़त देखी गई तो वहीं वहीं निफ्टी की शुरुआत 100 अंकों की उछाल के साथ 17700 के ऊपर हुई।
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.49% दर्ज की गई। फिलहाल सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 59945 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 118 अंक चढ़कर 17774 के स्तर पर है। सेंसेक्स की 30 में से 26 शेयरों में तेजी है।
शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी का माहौल है। रुपया 58 पैसे की मजबूती के साथ 82.15 प्रति डॉलर पर खुला है। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर में आज JSW Steel, Hindalco, Titan, Tata Steel, HDFC, Cipla, Kotak Bank हैंं। तो वहीं NTPC, Maruti, Bajaj Finance, Eicher Motors, Bajaj Auto, HUL आज के Nifty टॉप लूजर्स हैं।
खबरों के लिहाज से बात करें तो आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर-
Zee Entertainment:
सोनी इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपने तीन हिंदी चैनल बिग मैजिक, ज़ी एक्शन और ज़ी क्लासिक को बेचने की योजना बनाई है। ये कदम दोनों कंपनियों के प्रस्तावित विलय से उत्पन्न होने वाली प्रतिस्पर्धा-विरोधी चिंताओं को दूर करने के लिए उठाया जा रहा है। कंपनियों ने अपना प्रस्ताव भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को सौंपा था। जिसने 4 अक्टूबर को सशर्त मंजूरी भी दे दी थी।
Tata Steel:
कंपनी ने अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड के साथ समझौता किया है। यह समझौता Tata Steel ने अपने नीदरलैंड स्थित संयंत्र से जेरेमिस ग्रीन स्टील की आपूर्ति के लिए किया है। ज़ेरेमिस कार्बन लाइट स्टील 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल होती है, जिसे Tata Steel हाइड्रोजन के माध्यम से उत्पादन करने की योजना बना रहा है।
Hero MotoCorp:
कंपनी ने वाहनों को असेम्बल और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (TMC) के साथ समझौता किया है। TMC लगुना सिटी में स्थित अपनी मौजूदा प्रमुख निर्माण सुविधा में 29,000 वर्ग मीटर की असेम्बलिंग सुविधा देगी। वहीं वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में अपना परिचालन शुरू करेगी।
Dabur:
FMCG प्रमुख अपने इंदौर संयंत्र में 325.87 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि क्षमता बढ़ाने का काम अगले 1.5 साल में पूरा कर लिया जाएगा और मार्च 2024 में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। पूंजीगत खर्च को कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों से इकठ्ठा करने की योजना बना रही है।
Tech Mahindra:
चालू वित्त वर्ष में अंतरिम डिविडेंट पेमेंट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी अपने बोर्ड की बैठक अगले सप्ताह 1 नवंबर को बुलाई है। कंपनी ने सदस्यों की लिस्ट बनाने की आखरी तिथि 10 नवंबर तय की है। यह सदस्य बोर्ड द्वारा मंजूरी पाने के बाद, अंतरिम डिविडेंट प्राप्त करने के हकदार होंगे।