facebookmetapixel
MCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
Live

Market Highlights: 330 अंक चढ़कर Sensex फिर हुआ 64 हजारी, Nifty 19,100 के पार

Stock Market Updates : इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल सकता है।

Last Updated- October 30, 2023 | 3:40 PM IST
FII in India
Representative Image

Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को मजबूती देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स निचले स्तरों से रिकवरी करके हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 300 अंक के उछाल के साथ 64000 के पार निकल गया है। निफ्टी भी 19,128 के लेवल पर पहुंच गया है।

इसके अलावा, बाजार को RIL में जोरदार खरीदारी से सपोर्ट देखने को मिला। कंपनी के शेयर 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉप गेनर है। सिप्ला के शेयर भी 2 फीसदी चढ़ गए।

बिज़नेस जगत से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें बिज़नेस स्टैंडर्ड हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published - October 30, 2023 | 9:06 AM IST
14:27

Apple India का राजस्व बीते वित्त वर्ष में 48% बढ़ा

आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एप्पल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी।
14:22

फिनकेयर के साथ मर्जर से सूक्ष्म वित्त कारोबार में उतरने में मदद मिलेगी : AU SFB

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ विलय से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) को सूक्ष्म ऋण क्षेत्र में उतरने में मदद मिलेगी और दक्षिण भारत में उसकी उपस्थिति भी बढ़ेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। लघु वित्त बैंकिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत फिनकेयर का एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) में विलय एक फरवरी, 2024 से प्रभावी होगा। अभी इसके लिए कुछ जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं। एयू एसएफबी ने रविवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसने इस विलय को मंजूरी दे दी है। 
13:34

सेंसेक्स 300 अंक ऊपर

बाजार के प्रमुख इंडेक्स निचले स्तरों से रिकवरी करने के बाद आज हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 64000 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी भी 19,128 के लेवल पर पहुंच गया है।
13:01

iThink Logistics का फेडएक्स से करार

प्रौद्योगिकी संचालित लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने सीमापार सामान भेजने के लिए फेडएक्स के साथ करार किया है। आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने सोमवार को बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने वाले ई-कॉमर्स विक्रेताओं को शिपिंग समाधान और पर्याप्त लागत बचत प्रदान करना है। 
12:35

एलएंडटी को चालू तिमाही में मिले कई ‘बड़े’ ऑर्डर

 लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को चालू तिमाही के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार, 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ठेके बड़े ऑर्डर की श्रेणी में आते हैं। 
12:00

SAT से पुनीत गोयनका को मिली राहत

SAT से पुनीत गोयनका को आज, 30 अक्टूबर को बड़ी राहत मिल गई है। SAT ने ZEEL में मैनेजेरियल पद संभालने को लेकर सेबी के आदेश को खारिज कर दिया है । इस फैसले के आने के बाद पुनीत गोयनका अब Zee-Sony मर्जर के बाद MD और CEO का पद संभाल सकेंगे।  
11:15

बाजार में लौटी रौनक

शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी सोमवार को गिरावट के साथ हुई। हालांकि, 11:15 के करीब, मार्केट हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 173.87 यानी 0.27% की बढ़त के साथ 63,956 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी, 46.80 यानी 0.25% की तेजी के साथ 19,094 के लेवल पर आ गया है। 
10:16

खुल गया Cello World का आईपीओ

घरेलू सामान और स्टेशनरी प्रॉडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World) का आईपीओ आज यानी सोमवार (30 अक्टूबर) को खुल गया है। यह 1 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
10:07

सोना-चांदी की चमक बढ़ी

इस सप्ताह सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब बढकर 61 हजार और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव 2,000 डॉलर को पार कर चुका है।
09:56

गिरावट के साथ खुला मार्केट

बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 280 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 63,493 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी आज फिर से 19000 के नीचे फिसल गया। यह 18,979 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है। 
09:23

3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा ESAF Small Finance Bank का आईपीओ

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) का आईपीओ 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 463 करोड़ रुपये जुटाने का है।  
09:04

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग सेंशन में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 270.35  अंकों की बढ़त के साथ 64,053.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 18.40  अंक की तेजी के साथ 19,065.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:49

आज इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें

अदाणी ग्रीन, कैस्ट्रोल, दावत, डीएलएफ, टीवीएस मोटर, यूपीएल, जीएमआर इंफ्रा और ब्लू स्टार समेत कई अन्य कंपनियां आज दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी करेंगी।

संबंधित पोस्ट